Surya Grahan, Solar Eclipse Date Time In India: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को अश्विनी नक्षत्र में मेष राशि में लगेगा. यह हाइब्रिड सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा. जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं. इस स्थिति में सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मेष राशि में होंगे और गुरु मेष राशि में आकर सूर्य के साथ युति करेंगे. मान्यता के अनुसार ग्रहण की अवधि में पूजा, मांगलिक कार्य, भोजन बनाना-खाना, गर्भवती महिलाओं का घर से बाहर निकलना मना होता है. जानें 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण कब शुरू होगा, कब समाप्त होगा, कहां दिखेगा. इस साल के पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी संपूर्ण जानकारी.
20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक चलेगा. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट तक रहेगी. ज्योतिष के अनुसार यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर, दक्षिण प्रशांत सागर, और न्यूजीलैंड में देखा जा सकेगा.
20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण अत्यंत दुर्लभ प्रकार का है. ऐसा संयोग 100 साल बाद आया है जब एक ही दिन में 3 प्रकार के सूर्य ग्रहण दिखाई देंगे. सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के आंशिक, वलयाकार और पूर्ण सूर्य ग्रहण होते हैं. आपको बता दें कि 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा, इसे हाइब्रिड सूर्य ग्रहण कहा जाता हैं. खगोल विज्ञान के अनुसार कंकणाकृति ग्रहण में सूर्य आंशिक , कुंडलाकार और पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देता है. हाइब्रिड ग्रहण एक कुंडलाकार सूर्य ग्रहण के रूप में शुरू होता है फिर धीरे-धीरे यह पूर्ण सूर्य ग्रहण में परिवर्तित हो जाता है और फिर वापस कुंडलाकार सूर्य ग्रहण में बदल जाता है.
Solar eclipse is inauspicious for these zodiac signs)
साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि पर अशुभ प्रभाव डालेगा. मेष राशि वालों के वैवाहिक जीवन में विवाद बढ़ने की संभावना है. धन हानि के योग हैं, संभलकर रहें. मिथनु राशि वालों पर सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से आत्मविश्वास में कमी आएगी. कपल में विवाद बढ़ने की संभावना है. कर्क राशि के लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण मेष और अश्विनी नक्षत्र में लग रहा है इससे मेष राशि के जातकों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दिखेगा. साल के पहले सूर्य ग्रहण में वृष राशि, धनु राशि, मीन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. धनु राशि वालों की धन में वृद्धि होगी, अटके काम पूरे होंगे. मीन राशि वालों को कार्य में सफलता मिलेगी, जबकि वृषभ राशि वालों को व्यापार में लाभ ही लाभ मिलेगा.
What is safe way to watch solar eclipse?)
सूर्य ग्रहण को खुली आंखें से नहीं देखना चाहिए. इसे सुरक्षित तरीके से एल्युमिनाइज्ड माइलर, ब्लैक पॉलीमर, शेड नंबर 14 के वेल्डिंग ग्लास जैसे उचित फिल्टर का उपयोग करके या टेलीस्कोप द्वारा व्हाइट बोर्ड पर सूर्य की छवि देख सकते हैं.
धार्मिक रूप से ग्रहण लगने की घटना को अशुभ माना जाता है. कहते हैं इस दौरान गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए. सूर्य ग्रहण के सूतक काल लगने से ग्रहण खत्म होने तक प्रेग्नेंट महिलाएं घर से बाहर बिल्कुल न निकले, नुकीली चीजें जैसे कैंची, चाकू, आदि का इस्तेमाल गलती से भी न करें. गर्भवती महिलाएं भोजन कर सकती हैं लेकिन सूतक से पहले भोजन में तुलसी पत्र जरुर डाल लें. इस दौरान मंत्रों का जाप करते रहें. ऐसा करने से सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव कम होता है.
हिंदू धर्म में ग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. इसमें भगवान की पूजा, ठोस और तरल भोज्य पदार्थ खाना, भोजन पकाना, घर से बाहर निकलना, मांगलिक या शुभ कार्य और उससे संबंधित खरीदारी नहीं करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने पर दोष लगता है. सूर्य ग्रहण और सूतक काल में धार्मिक और शूभ कार्य करना वर्जित होता है.