21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushma Swaraj Quotes: सुषमा स्वराज के जन्मदिन पर यहां देखें उनके अनमोल विचार

Sushma Swaraj Birthday Quotes, Anmol Vichar, Suvichar and Sayings:भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का आज 14 फरवरी को जन्मदिन है. यही वजह है कि सुषमा स्वराज आज टॉप ट्रेंडिंग है. यहां देखें सुषमा स्वराज के अनमोल विचार और सुविचार

Sushma Swaraj Birthday Quotes, Anmol Vichar, Suvichar and Sayings: भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का आज जन्मदिन (birthday) है. वह हिंदी की प्रखर वक्ता थीं. खास बात यह है कि उनका भाषण इतना आकर्षक होता था कि हर कोई उनको ध्यान से सुनता था.अपने हिंदी भाषण (Sushma Swaraj Hindi speech) से वह जनसभा को अपनी ओर आकर्षित कर लेती थीं. सोशल मीडिया ट्विटर पर उन्हें याद करने वालों का तांता लगा है. यही वजह है कि #SushmaSwaraj आज टॉप ट्रेंडिंग है. सुषमा को जानने-मानने और चाहने वाले आज अपनी दिवंगत नेता को अलग-अलग रूप में याद कर रहे हैं. यहां देखें सुषमा स्वराज के अनमोल विचार और सुविचार

Sushma Swaraj Quotes: जब एक मंथरा और एक शकुनी

जब एक मंथरा और एक शकुनी, राम और युद्धिष्ठिर जैसे महापुरुषों को सत्ता से बाहर कर सकते हैं तो हमारे खिलाफ तो कितने शकुनी और कितनी मंथराएं सक्रिय हैं.

Sushma Swaraj Quotes: दुनिया में ऐसे देश भी

दुनिया में ऐसे देश भी हैं जो बोते भी हैं तो आतंकवाद, उगाते भी हैं तो आतंकवाद, बेचते भी हैं तो आतंकवाद, निर्यात भी करते हैं तो आतंकवाद.

Sushma Swaraj Quotes: सुषमा स्वराज ने कोई काम छुप-छुप के

सुषमा स्वराज ने कोई काम छुप-छुप के नहीं किया. अगर छुप-छुप के किया तो क्वात्रोची को भगाने का आपने किया. अगर छुप-छुप के किया तो राजीव गाँधी की सरकार में एंडरसन को भगाने का आपने किया.

Sushma Swaraj Quotes:   हम आतंकवाद की परिभाषा तय करने

 हम आतंकवाद की परिभाषा तय करने में उलझे हुए हैं, हमें ये समझना होगा कि आतंकवादियों में अच्छे या बुरे के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता.

Sushma Swaraj Quotes:  सामजिक और आर्थिक प्रगति

 सामजिक और आर्थिक प्रगति भी हमारा एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य है, मानव के न्यूनतम आवश्यकताओं की यदि पूर्ती कर दी जाये तो शांतिप्रिय समाज की स्थापना हो सकती है.

Sushma Swaraj Quotes: क्या हमने विश्व के संसाधनों का

 क्या हमने विश्व के संसाधनों का अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग किया है, या लालच में आकर उनका शोषण किया है.

Sushma Swaraj Quotes:  हमने दो वर्षों में मित्रता का वो

हमने दो वर्षों में मित्रता का वो पैमाना खड़ा किया जो उससे पहले कभी नहीं था, लेकिन हमें मिला क्या बदले में- पठानकोट, उड़ी, बहादुर अली?

Sushma Swaraj Quotes:  
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूँही कोई बेवफा नहीं होता… और हमारी ये मजबूरी है कि आप देश के साथ बेवफाई कर रहे हैं, इसलिए हम आपके साथ वफादार नहीं रह सकते.

Sush ma Swaraj Quotes:  
फीसदी की भाषा बोलने वाले हिन्दुस्तान

फीसदी की भाषा बोलने वाले हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था को नहीं समझ सकते और उसका समाधान भी नहीं दे सकते. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें