Loading election data...

Swagat-E Gujarat में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी-द्वारका जैसी जगहों पर घूमने का शानदार मौका, जानें IRCTC का ऑफर

आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इस टूर में आपको गुजरात घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के जरिए पर्यटकों को अहमदाबाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गिर वन, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर और राजकोट जैसी जगह घुमाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 1:16 PM

गुजरात को भगवान श्रीकृण्ण की जन्मभूमि कही जाती है. यहां द्वारका है, जो चार धामों में से एक माना जाता है. इसके अलवा भी यहां घूमने लायक कई जगहें है. ऐसे में अगर आप भी गुजरात घूमने की सोच रहे हैं और ज्यादा खर्च की वजह से नहीं जा पा रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज में आपको कई सारी जगहों पर घुमाया जाएगा. पैकेज में आपके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. आईआरसीटीसी का ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है.

आईआरसीटीसी के साथ घूमे गुजरात

यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 39,500 रुपये है. पैकेज के दौरान आपको अहमदाबाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गिर वन, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर और राजकोट घुमाया जाएगा. यहां जाने के लिए आपको आपको हैदराबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी होगी. राज्‍य में पालीताना, पावागढ़, अंबाजी भद्रेश्‍वर, शामलाजी, बगदाणा, वीरपुर, खेरालु (सूर्यमंदिर),मोढेरा (सूर्यमंदिर) तारंगा, निष्कलंक महादेव, राजपरा (भावनगर),बहुचराजी और गिरनार जैसे धार्मिक स्‍थलों के अलावा महात्‍मा गांधी की जन्‍मभूमि पोरबंदर और पुरातत्‍व और वास्‍तुकला की दृष्टि से उल्‍लेखनीय पाटन, सिद्धपुर, घुरनली, दभेई, बडनगर, मोधेरा, लोथल और अहमदाबाद जैसे स्‍थान भी हैं. गुजरात के पाटण में स्थित रानी की वाव यूनेस्को विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल है.


IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- Swagat-E Gujarat

  • डेस्टिनेशन कवर्ड- अहमदाबाद – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी – गिर वन – सोमनाथ – द्वारका – नागेश्वर – राजकोट

  • पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट

  • प्रस्थान की तारीख- 15.11.2022

  • कहां से कर सकेंगे सैर- हैदराबाद

Also Read: कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का शानदार मौका,जानें IRCTC का आकर्षक और किफायती टूर प्लान
इस वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं बुकिग

अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर http://bit.ly/3KuKhER क्लिक कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version