Swami Vivekananda death anniversary: मोटिवेट रहने में आपकी मदद करेंगे स्वामी विवेकानंद के ये स्लोगनस

Swami Vivekananda death anniversary: स्वामी विवेकानंद हमेशा से ही युवाओं के प्रेरणा के स्रोत रहें हैं. उनकी कही गई बातें, शरीर में ऊर्जा का संचार कर देती है. यहां पर उनके ऐसे ही कुछ स्लोगनस दिए गए हैं.

By Tanvi | July 3, 2024 11:00 PM

Swami Vivekananda death anniversary: प्रत्येक साल 4 जुलाई का दिन स्वामी विवेकानंद को समर्पित दिन होता है, क्योंकि यही वह दिन है जब स्वामी जी का महज 39 वर्ष की अल्प आयु में देहावसान हो गया था. स्वामी जी आज हमारे बीच भले ही न हो, लेकिन उनके विचार और उन्होंने जो मानव समाज के लिए किया है. उसे काभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. वे आज भी युवाओं के प्रेरणा का स्रोत बने हुए है. कई सारे युवा उन्हें अपना रोल मोडल मानतें है और उनकी कही बातों से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ रहें हैं. नीचे ऐसे ही कुछ स्लोगन दिए गए हैं, जो स्वामी विवेकानंद के हैं और इन्हें पढ़ने मात्र से ही आप खुद को मोटिवेटेड फील करेंगे.

जीवन को नई दिशा देंगे ये स्लोगन

  • जिंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता है, स्वयं को बनाना पड़ता है, जो जैसा मार्ग बनाता है उसे वैसा ही मंजिल मिलती है.
  • किसी की निंदा ना करें, अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो जरुर बढाएं. अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये.
  • ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी है वह हम ही हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है.
  • जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
  • जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी.  

Also read: National Youth Day: युवाओं के आदर्श हैं स्वामी विवेकानंद, पढ़ें उनके 12 मंत्र

Also read: Swami Vivekananda Death Anniversary: स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर यहां देखें उनकी प्रेरणादायक बातें

Also read: Personality Test: लाल रंग के कपड़े पहनने वालों का कैसा है स्वभाव और विचार

  • हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं.
  • उस ज्ञान उपार्जन का कोई लाभ नहीं जिसमे समाज का कल्याण न हो.
  • वो मजबूत आदमी है, जो कहता है कि मैं अपनी किस्मत स्वयं बनाऊंगा.
  • उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.
  • जितना हम दूसरों के साथ अच्छा करते हैं उतना ही हमारा हृदय पवित्र हो जाता है और भगवान उसमें बसता है.

Also read: Protein Shake : आप घर पर आसानी से बना सकते हैं ये 5 वेज प्रोटीन शेक

  • जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है, पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है.
  • मनुष्य जितना अपने अंदर से करुणा, दयालुता और प्रेम से भरा होगा, वह संसार को भी उसी तरह पाएगा.
  • एक पुस्तकालय महान व्यायामशाला है जहां हम अपने मन को मजबूत बनाने के लिए जाते हैं.
  • दिन में एक बार स्वयं से अवश्य बात करें ,अन्यथा आप एक बेहतरीन इंसान से मिलने का मौका चूक जाएंगे.
  • दुनिया मजाक करे या तिरस्कार, उसकी परवाह किये बिना मनुष्य को अपना कर्त्तव्य करते रहना चाहिये.  

Also read: Personality Test: आपके बारें में क्या कहती हैं आपकी ये 5 छोटी आदतें, जानें

  • संगति आप को ऊंचा उठा भी सकती है और यह आप की ऊंचाई को खत्म भी कर सकती है.
  • केवल उन्हीं का जीवन, जीवन है जो दूसरों के लिए जीते हैं. अन्य सब तो जीवित होने से अधिक मृत हैं.
  • एक बात हमेशा याद रखिए कि जीवन का रहस्य ‘भोग’ में नहीं अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्ति में है.
  • जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए, आप यकीन कर सकते है की आप गलत रस्ते पर सफर कर रहे हैं.
  • इस दुनिया में सभी भेद-भाव किसी स्तर के हैं, ना कि प्रकार के, क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है.

Next Article

Exit mobile version