Loading election data...

Swapan Shastra: क्या आपको भी आते हैं ऐसे सपने, सांप-चूहा दिखे तो माना जाता है…

Dream Interpretation/Swapan Shastra: स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है जिनके आने से शुभ संकेत मिलते हैं. यह सपना जीवन में हर बड़ी इच्छा की पूर्ति और ढेर सारा धन प्राप्त करने का संकेत देता है, आइए जानते हैं उन सपनों के बारे में, जिन्हें बेहद शुभ माना जाता है.

By Bimla Kumari | November 30, 2022 1:31 PM

Dream Interpretation/Swapan Shastra: कई बार हम सपने में जो देखते हैं उस पर ध्यान नहीं देते, लेकिन कई बार कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जो दिन भर दिमाग में चलते रहते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने भी भविष्य में होने वाली घटनाओं के शुभ या अशुभ संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है जिनके आने से शुभ संकेत मिलते हैं. यह सपना जीवन में हर बड़ी इच्छा की पूर्ति और ढेर सारा धन प्राप्त करने का संकेत देता है, आइए जानते हैं उन सपनों के बारे में, जिन्हें बेहद शुभ माना जाता है.

इन सपनों का दिखना किस्मत चमकने का संकेत है

चूहा का सपना- अगर आपको सपने में चूहा दिखाई दे रहा है तो यह एक अच्छा संकेत है. चूहे का दिखना अचानक धन प्राप्ति का संकेत देता है. यह पैसा आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार लाता है.

बच्ची का सपना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में नाचती हुई बच्ची या बच्ची को देखना जीवन में धन और वैभव में वृद्धि का संकेत है.

खाली बर्तन का सपना- कहा जाता है कि धनतेरस-दिवाली जैसे शुभ अवसरों पर घर में खाली बर्तन लाना अशुभ होता है, लेकिन सपने में इसका उल्टा होता है. सपने में खाली बर्तन देखना बहुत ही शुभ होता है. यह सपना धन लाभ का संकेत देता है.

Also Read: पैर की उंगलियों के ये प्रकार आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या बताती हैं, जानिए

भगवान का सपना- स्वप्न शास्त्र कहते हैं कि सपने में किसी देवता को देखने से जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. वहीं, मां लक्ष्मी मी का दर्शन समृद्ध हो सकता है.

टूटी-फूटी चीजों का सपना- वास्तु में घर में टूटी-फूटी चीजें, खराब इलेक्ट्रॉनिक्स और पुरानी चीजें रखना दोष बताया गया है, लेकिन सपने में बिजली के इलेक्ट्रॉनिक सामान को खराब या टूटा हुआ देखना शुभ होता है. यह धन की कमी के अंत का संकेत देता है.

Also Read: आपकी छोटी उंगली आपके पर्सनालिटी के बारे में क्या कहती है, जानिए

झाड़ू का सपना- सपने में झाडू देखना मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना है और अगर आपको ऐसा कोई सपना आता है तो सबसे पहले सपने के बारे में माता या पत्नी को बताने से फल कई गुना बढ़ जाता है.

कमल के फूल का सपना – सपने में कमल का फूल भी धन में वृद्धि का संकेत देता है.

गोबर का सपना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार गाय का गोबर, गाय का गोबर बनते या स्वयं बनाते हुए देखना बहुत अच्छा होता है. ऐसा सपना आपकी किस्मत चमका सकती है.

सपने में लाश देखना- सपने में लाश देखना करियर-बिजनेस के लिए अच्छा होता है. यह सपना तरक्की लाता है.

Also Read: हथेली पर तिल के खास महत्व को समझें, जानें क्या कहती है आपकी किस्मत

(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)

Next Article

Exit mobile version