Swapna Shashtra: सोते समय ख्वाब देखना एक सामान्य प्रक्रिया है. सोते समय इंसान दिनचर्या से जुड़े ख्वाब ही देखता है. लेकिन कभी-कभी इंसान कुछ अलग तरह के ख्वाब देखता है, जो कि इतना भयावह होता है कि सोता हुआ इंसान जाग जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ख्वाब इंसान के भविष्य में होने वाली अच्छी या बुरी घटनाओं का संकेत देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो कि अगर ख्वाब में दिख जाए तो शुभ मानी जाती है. यह भविष्य में कुछ अच्छी चीजें या कुछ नया होने के संकेत देते हैं.
यह भी पढ़ें- स्वप्न शास्त्र: सुबह में देखे गए सपने हो जाते हैं सच, जानिए 10 सपने जो आपको बना देंगे धनवान
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार बार पूर्वजों को देखना शुभ या अशुभ, जानें किस बात है संकेत?
खुद की शादी
अगर कोई इंसान सपने में अपनी शादी होते हुए देख रहा है तो यह जीवन के लिए शुभ संकेत है. माना जाता है कि इंसान के जीवन में कुछ नया होने वाला है. इसके अलावा, यह भी मान्यता है कि व्यक्ति जल्द ही नई जिंदगी शुरु कर सकता है.
रोता हुआ इंसान
अगर सपने में इंसान रोते हुए नजर आए तो यह जीवन के लिए बहुत ही शुभ संकेत है. माना जाता है कि इंसान को उम्मीद से ज्यादा फायदा होने वाला है.
चूहा
अगर सपने में चूहा नजर आए तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. माना जाता है कि भगवान गणेश प्रसन्न हैं और जल्द ही घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने वाला है.
पेड़ या पहाड़ पर चढ़ता हुआ इंसान
जब इंसान सपने में पहाड़ या पेड़ पर चढ़ते दिखे तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत है. इस सपने का मतलब होता है कि इंसान बहुत जल्द तरक्की की सीढ़ी चढ़ने वाला है अर्थात इंसान को बहुत जल्द सफलता मिलने वाली है.
सोना
अगर सपने में सोना दिखे बहुत शुभ होता है. यह माना जाता है कि आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है. सपने में सोने दिखने से मान्यता है कि व्यक्ति के घर में पैसों की बरसात होने वाली है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.