Swapna Shastra: हर इंसान सोते समय सपना जरूर देखता है. शायद ही कोई होगा, जिसे नींद में सपने नहीं आते होंगे. सपना इंसान को वास्तविक जिंदगी से बहुत दूर किसी अजनबी दुनिया में ले जाती है. कभी-कभी सपने बहुत ही अच्छे आते हैं. लेकिन कभी बहुत ही डरावने सपने आते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है. ये सपने निकट भविष्य में होने वाली किसी अनहोनी या मांगलिक काम की ओर इशारा करती हैं. अमूमन हर इंसान अपने हर सपने को लेकर दूसरों से जिक्र करता है. लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनका जिक्र हमें भूलकर भी दूसरों से नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: बहुत शुभ है सपने में इस सफेद पक्षी का दिखना, घर में छाई कंगाली हो जाएगी दूर
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में पार्टनर को देखने के हैं अलग-अलग मायने, जानें कब होता है अशुभ
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सोते समय सपने में भगवान दिखाई दें, तो यह आपके करियर के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में इस सपने को दूसरे व्यक्ति से भूलकर भी साझा नहीं करना चाहिए. अगर आप दूसरों को सपने के बारे में बताते हैं, तो आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं.
- स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में खुद को या दूसरों को मरा हुआ देखें, तो उसे भूलकर भी दूसरों को न बताएं, क्योंकि सपने में मृत दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आप इस सपने को किसी के साथ साझा करते हैं, तो आपकी जिंदगी में आने वाली खुशियां गम में बदल सकती हैं.
- स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर सपने में बाग या बगीचा दिखाई देना बहुत ही शुभ होता है. यह सपना आपकी जिंदगी में आने वाली बहुत बड़ी खुशखबरी की ओर इशारा करती है. ऐसे में इस सपने को किसी से साझा नहीं करना चाहिए. अगर ऐसा करेंगे तो आपकी खुशियों पर किसी की नजर लग सकती है.
- सपने में चांदी से भरा कलश दिखाई देना बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. माना जाता है कि आपसे माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न हैं. जिससे आपको अचानक धन लाभ होने की संभावना रहती है. ऐसे में इस सपने को दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहिए.
- सपने में अगर माता-पिता दिखाई दे रहे हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. यह धन लाभ की ओर इशारा करता है. ऐसे में इस सपने के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में रुपये-पैसे देखना शुभ होता है या अशुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.