21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swapna Shastra: ऐसे सपने देते है मौत के संकेत, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

Swapna Shastra: कई बार सपने में कुछ अजीबोगरीब चीजें भी दिख जाती हैं और हमें लगता है कि इसका हम से कोई संबंध नहीं है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में भी सपनों के बारे में बताया गया है जो मौत का संकेत देते हैं.

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का अपना अलग अर्थ होता है. कई बार हम सपने में रोजमर्रा के काम से जुड़ी चीजें ही देखते हैं लेकिन कई बार सपने में कुछ अजीबोगरीब चीजें भी दिख जाती हैं और हमें लगता है कि इसका हम से कोई संबंध नहीं है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में भी सपनों के बारे में बताया गया है जो मौत का संकेत देते हैं. आज हम ऐसे ही सपनों और संकेतों के बारे में जानते हैं जो मौत के करीब होने का इशारा देते हैं.

ऐसा सपना आए जिसमें दिन के उजले आसमान में भी तारे दिखाई दें या इंद्रधनुष नजर आए तो उस व्‍यक्ति की मृत्‍यु करीब हो सकती है.

यदि सपने में खुद को लौकी, नींबू, ककड़ी और तरबूज खाते देखें तो यह मौत का इशारा है. यदि मृत्‍यु न भी हो तो व्‍यक्ति को मौत जैसा कष्‍ट उठाना पड़ सकता है.

सपने में खुद को किसी ऐसे गड्ढे या खाई में देखना, जहां से तमाम कोशिशों के बाद भी निकल नहीं पा रहे हों तो यह मरने से पहले का संकेत हो सकता है.

सपने में जटाधारी साधु का दिखना भी शुभ नहीं माना जाता. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ये जीवन में आने वाली मुसीबत और आर्थिक हानि को दर्शाता है. वहीं अगर आपको अपने सपने में किसी के बाल टूटते दिखें या नाखून टूटते दिखें तो समझिए ये आपकी गिरती सेहत की ओर इशारा है.

अगर आप खुद को सपने में पेड़ की डाल काटते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब ये है कि फ्यूचर में परिवार के किसी बड़े-बुजुर्ग की हेल्थ खराब हो सकती है.

सपने में अपने सिर के ऊपर गिद्ध मंडराते देखना भी अशुभ होता है.

जिन लोगों को पानी या तेल में अपनी परछाई दिखाई न दे, उनकी भी मौत नजदीक होती है.

सपने में खुद को मंदिर से, पलंग से या घोड़े से गिरते हुए देखे तो उसकी मौत भी करीब आ चुकी होती है. ऐसे लोगों को महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.

स्वप्न शास्त्र की मानें तो अगर आपको सोते समय कोई महिला गाना गाते हुए दिखती है या फिर स्नान के दौरान आलिंगन करती हुई दिखती है, तो इस सपने को शुभ नहीं माना जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें