Swapna Shastra: घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी, सपने में देखी गयी इन चीजों का जिक्र किसी से भी न करें

Swapna Shashtra: स्वप्न शास्त्र में कुछ खास सपनों का जिक्र किया गया है. माना जाता है अगर आपको सपने में ये चीजें दिखे तो आपको किसी को भी इनके बारे में बताना नहीं चाहिए. अगर आप किसी को इनके बारे में बताते हैं तो आपके घर से मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं,

By Saurabh Poddar | January 21, 2025 10:22 AM
an image

Swapna Shastra: हमें सोते समय कई तरह के सपने आते हैं. इन सपनों का कोई महत्व हो ये जरूरी नहीं है लेकिन कई बार कुछ ऐसे सपनें भी होते हैं जो हमारे दिल में अंदर तक जगह बना लेते हैं और इनका अलग ही मतलब भी होता है. माना जाता है अगर आपको कुछ खास तरह के सपने आते हैं तो वे आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदलने की भी क्षमता रखते हैं. स्वप्न शास्त्र में कुछ खास तरह के सपनों का जिक्र किया गया है और इनके बारे में कहा जाता है कि अगर आपको सपने में ये चीजें दिखे तो आपको किसी को भी इनके बारे में बताना नहीं चाहिए. अगर आप सपने में देखी गयी इन चीजों के बारे में किसी को बताते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे दूर चली जाती है और साथ ही आप पर मुसीबतों का पहाड़ भी टूट पड़ता है. तो चलिए इन सपनों के बारे में जानते हैं.

धन और सम्पत्ति से जुड़े सपने

अगर आपको सपने में धन-दौलत और सम्पत्ति दिखाई देती है या फिर आपको परिवार में पैसों का आना दिखता है तो आपको इसे किसी को भी नहीं बताना चाहिए. सपने में इन चीजों का आना काफी शुभ माना जाता है. अगर आप इसे किसी को भी बताते हैं तो आपके जीवन में होने वाली आर्थिक तरक्की रुक जाती है.

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: किसी को भूलकर भी न बताएं ये 5 सपने, नहीं तो खुशियों पर लग जाएगी नजर

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: बहुत शुभ है सपने में इस सफेद पक्षी का दिखना, घर में छाई कंगाली हो जाएगी दूर

प्रकृति से जुड़े सपने

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको रात में सोते समय नदी, पहाड़, झरने या फिर जंगल दिखाई देता है तो इन्हें काफी शुभ माना जाता है. अगर आपको सपने में ये चीजें दिखे तो कभी भी इनके बारे में किसी से जिक्र नहीं करना चाहिए. अगर आप इनके बारे में किसी को बताते हैं तो आपके जीवन में आने वाले समय में होने वाली सभी अच्छी चीजें टल जाती है.

किसी की मृत्यु देखना

अगर आपको सपने में किसी की मृत्यु दिखाई देती है तो इसके बारे में आपको किसी से भी जिक्र नहीं करना चाहिए. सपने में मृत्यु दिखना मतलब परेशानियों का अंत होना. अगर आप सपने में दिख रहे इस तरह की चीज को किसी को भी बता देते हैं तो इसका प्रभाव उल्टा पड़ जाता है. कई बार आपकी इस गलती की वजह से परिवार को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में पार्टनर को देखने के हैं अलग-अलग मायने, जानें कब होता है अशुभ

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version