Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो मौत के समान कष्टदायक होगी जिंदगी

Swapna Shastra: सोते समय दिखाई देने वाले सपने निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं. यह आपकी भविष्य से जुड़ी घटनाओं के बारे में उजागर करते हैं.

By Shashank Baranwal | February 3, 2025 5:37 PM
an image

Swapna Shastra: अक्सर इंसान दो तरह से सपना देखता है. एक खुली आंखों से और दूसरी सोते समय यानी बंद आंखों से. लेकिन दोनों सपने अलग-अलग होते हैं. खुली आंखों से देखे गए सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत होती है, जबकि सोते समय दिखाई देने वाले सपने निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं. यह आपकी भविष्य से जुड़ी घटनाओं के बारे में उजागर करते हैं. ये घटनाएं अच्छी और बुरी दोनों हो सकती हैं. ऐसे में सोते समय नींद में सपने दिखाई दें, तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है, क्योंकि ये निकट भविष्य में होने वाली किसी अनहोनी के बारे में जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो समझिये बुरे समय की होने वाली है शुरुआत

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो समझिए हीरे की तरह चमकने वाली है किस्मत

सपने में तेल लगाना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में तेल लगाना बहुत अशुभ माना जाता है. यह निकट भविष्य में होने वाली किसी बड़ी अनहोनी की ओर इशारा करती है. यह सपना आपको बेचैन कर के रख देता है. इस तरह के सपने देखने के बाद आपको तुरंत सतर्क हो जाने की जरूरत होती है, क्योंकि इस सपने के बाद इंसान मौत की तरह कष्टदायक दुख महसूस करता है.

गधे की सवारी करना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, नींद में गधे की सवारी करते हुए दिखाई देना बहुत अशुभ होता है. इसके अलावा, अगर आप गधे की सवारी करते हुए दक्षिण की दिशा में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो सतर्क रहना बहुत जरूरी हो जाता है. यह समय आपकी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों को लेकर आता है. ऐसे में इंसान को सचेत रहने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह सपना इंसान के पतन की ओर इशारा करता है.

पेड़ को गिरते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में पेड़ को गिरते हुए दिख रहे हैं, तो यह बहुत अशुभ माना जाता है. जितने ऊंचे पेड़ को गिरते हुए देख रहे हैं, उतनी ही बड़ी परेशानी आपको निकट भविष्य में झेलनी पड़ सकती हैं. माना जाता है कि यह सपना देखने पर इंसान किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो सकता है.

सपने में शादी देखना

वास्तविक जिंदगी में शादी बहुत ही मांगलिक कार्यक्रम होता है. लेकिन आप सपने में किसी की शादी या खुद की शादी देख रहे हैं, तो यह बहुत अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, निकट भविष्य में बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जो कि मौत के समान कष्टदायक हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: बुरा समय आने से पहले सपने में दिखती हैं ये चीजें, पहले से ही रहें सतर्क

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version