Swapna Shastra: आखिर सपने में क्यों दिखाई देते हैं मृत परिजन? प्रेमानंद महाराज से जानें
Swapna Shastra: अक्सर लोग सपने में मरे हुए लोगों को देखते हैं. कई लोग ऐसे सपने देख कर डर जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि यह किस बात का संकेत है. ऐसे सपने क्यों आते हैं. अगर आप भी ऐसे सपनों से परेशान हैं, तो चलिए जानतें हैं प्रेमानंद महाराज का इस पर क्या कहा.
Swapna Shastra: प्रेमानंद महाराज के लाखों भक्त हैं जो उनको सुनते हैं. वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन में भक्तो के कष्टों को सुनते हैं और उनका निवारण बताते हैं. भक्ति तरह-तरह की शंकाओं को लेकर महाराज के पास जातें हैं और इन्हीं मे से एक भक्त ने अपनी शंका को लेकर प्रेमानंद से सवाल किया. जब उस व्यक्ति ने पूछा कि, उसे अक्सर मृत परिजनों के डरावने सपने आते हैं. ऐसे सपने क्यों आते हैं और इसका क्या संकेत होता है. चलिए जानतें इस सवाल पर प्रेमनंद ने क्या कहा.
सपने मे मृत परिजन क्यों दिखाई देतें हैं?
प्रेमानंद महारज ने भक्त के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, हमे तिन तरह के सपने दिखाई देतें हैं. पहला वो सपने जिसमें हमें मृत परिजन दिखाई देते हैं, दूसरा वो सपने जिसमें हम भगवान और साधु संतों को देखतें हैं और तीसरा ऐसे सपने जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं होता है. आगे उन्होंने कहा कि, हमारा मन कई लोगों के साथ जुड़ा रहता है जो जिंदा और मृत दोनों हो सकतें हैं. अगर आपको मृत परिजन सपने में दिखाई दे रहें हैं तो ऐसा नही है कि आपने कुछ बुरा कर दिया है, जिसका यह संकेत दे रहें हो. यह डरावना सपना नहींं होता है और यह डरने की बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: किसी को भूलकर भी न बताएं ये 5 सपने, नहीं तो खुशियों पर लग जाएगी नजर
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: बहुत शुभ है सपने में इस सफेद पक्षी का दिखना, घर में छाई कंगाली हो जाएगी दूर
दान-पुण्य कर सकते हैं
प्रेमानंद ने कहा कि अगर आपको ऐसे सपने आते हैं तो आप दान-पुण्य कर सकतें हैं. आगे उन्होंने कहा कि आपको आमतौर पर भी दान-पूर्ण करते रहना चाहिए. दान-पूर्ण करतें हैं, तो यह पूर्वजों तक पहुँचता है. दान पुण्य करने से पूर्वजों को संतुष्टि मिलती है इसीलिए पिंडदान भी किया जाता है. जब तक घर में बड़े बुजुर्ग रहते हैं तब तक उनकी सेवा करनी चाहिए और उनके मृत्यु के बाद दान-पुण्य करते रहना चाहिए. इनपुट: आस्था सिंह राजपूत
यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में दिख गयी ये चीजें तो भाग्यशाली हैं आप, 24 घंटों के अंदर शुरू हो जाएगा अच्छा समय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.