रवीना टंडन : रवीना टंडन सिंगल मदर रही हैं. गोद ली हुई दो बेटियों पूजा और छाया की परवरिश उन्होंने बहुत ही प्यार से किया. रवीना ने वर्ष 1995 में इन बेटियों को गोद लिया था. हालांकि रवीना ने वर्ष 2004 में फिल्म वितरक अनिल थडानी के साथ शादी कर ली थी. रवीना अपनी गोद ली हुई बेटियों की शादी करवा चुकी हैं और वो दादी भी बन चुकी हैं.
एकता कपूर : डायरेक्टर-प्रड्यूसर एकता कपूर को लगभग सभी जानते हैं. एकता अभी भी सिंगल हैं और सिंगल मदर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा रही हैं. एकता कुछ समय पहले ही सेरोगेसी के जरिये बेटे रवि की मां बनी हैं.
प्रीति जिंटा : प्रीति जिंटा ने साल 2009 में 34 लड़कियों को गोद लिया था. ये सभी लड़कियां ऋषिकेश के एक अनाथालय में रहती हैं. गोद लेने के बाद से अब तक प्रीति इन सभी लड़कियों की पढ़ाई से लेकर हर तरह की जरूरतों से जुड़ी जिम्मेदारी उठा रही हैं. प्रीति हर साल में दो बार बच्चियों से मिलने ऋषिकेश जाती हैं.
सुष्मिता सेन : एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी सिंगल मदर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है. वर्ष 2000 में सुष्मिता ने बेटी रेनी को गोद लिया था और उसके बाद वर्ष 2010 में बेटी अलिसाह को गोद लेकर सिंगल मदर की चुनौती को स्वीकारा था.
सनी लियोन : एक्ट्रेस सनी लियोनी ने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से निशा नाम की बच्ची को गोद लिया था. सनी ने सेरोगेसी के जरिए 2 बच्चों की मां भी बनी हैं.
स्वरा भास्कर : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह जल्द ही एक बच्चे को गोद लेने वाली हैं. इसके लिए कानूनी प्रोसेस भी शुरू कर चुकी हैं. अब वे वेटिंग पैरेंट्स के लिस्ट में हैं.