23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90’s Memories: खट्टे-मीठे कैंडीज से लेकर कॉमिक्स तक, आपको 90 के दशक की याद दिला देंगी ये चीजें

90's Memories: आईए जानते हैं 90s के बच्चों का बचपन कैसा था और उनके लिए मनोरंजन के क्या-क्या साधन थे. आज के बच्चों की तरह 90s के बच्चों के पास कंप्यूटर और हाथ में स्मार्टफोन नहीं थे. इंटरनेट नहीं था फिर भी वह बड़े खुश और मस्त मौला जिंदगी जीते थे। उनके मनोरंजन के कई साधन थे।

90’s Memories: 90s के दशक के हर भारतीय बच्चों की कुछ यादें. जिससे हम आज आपको इस लेख में रूबरू करवाएंगे शायद ही कोई ऐसा होगा जो 90s के दशक में इन चीजों के साथ अपने बचपन को न जिया होगा. बचपन हम सभी के लिए एक अनमोल उपहार की तरह होता है सभी का बचपन एक जैसा ही प्यारा, खुशहाल और मस्ती भरा होता है. कभी-कभी तो हमें लगता है कि काश हमारे बचपन के दिन फिर से वापस लौट आते. वो दिन तो वापस नहीं लौट सकते लेकिन हम कुछ पुरानी यादों को आज इस आर्टिकल के इसलिए के माध्यम से ताजा करने की कोशिश करेंगे.

आईए जानते हैं 90s के बच्चों का बचपन कैसा था और उनके लिए मनोरंजन के क्या-क्या साधन थे. आज के बच्चों की तरह 90s के बच्चों के पास कंप्यूटर और हाथ में स्मार्टफोन नहीं थे. इंटरनेट नहीं था फिर भी वह बड़े खुश और मस्त मौला जिंदगी जीते थे. उनके मनोरंजन के कई साधन थे. आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. जिनके बिना 90s के बच्चों का बचपन अधूरा था.

खट्टे मीठे कैंडीज

90s के बच्चों के कुछ पसंदीदा कैंडीज थे, मैंगो बाइट, हाजमोला कैंडी, कॉफी बाइट, सूगर कैंडी, कॉटन कैंडी, कैडबरी एक्लेयर्स आज के बच्चों की तरह बहुत महंगे शौक नहीं थे. 90s के बच्चे एक दो रुपए की इन चॉकलेट में ही बड़े खुश हो जाते थे.

Candies
90's memories: खट्टे-मीठे कैंडीज से लेकर कॉमिक्स तक, आपको 90 के दशक की याद दिला देंगी ये चीजें 5

Also Read: Summer Tips: गर्मियों में नाक से आता है खून? जानें रोकने का तरीका

Also Read: Summer Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका, यहां जानें

Also Read: Summer Tips: मिट्टी के घड़े का पानी पीने के हैं कई फायदे, जानें क्यों गर्मियों में पीना चाहिए घड़े का पानी

कॉमिक्स

कॉमिक्स की बात करें तो सबसे पहले बात आती है चाचा चौधरी की, जी हां यह एक ऐसा कॉमिक था जिसे 90s के लगभग सभी बच्चों ने पढ़ा होगा अगर नहीं पढ़ा होगा तो कहानी तो जरूर सुनी होगी और यह कॉमिक्स इतना प्रसिद्ध है कि अभी भी लोगों की जुबान पर इसका नाम रहता है. चाहे जितने कार्टूंस जितने गेम जितने टीवी शो क्यों ना आ जाए लेकिन उस समय की इस कॉमिक्स का मुकाबला करना इन सभी के लिए नामुमकिन है. इसी तरह के और कई कॉमिक्स और पत्रिकाएं हैं जैसे पंचतंत्र, अकबर बीरबल की कहानी, तेनाली रामा, चंदा मामा, चंपक, बाल हंस, नन्हे सम्राट, नंदनयह सारे कॉमिक्स पत्र पत्रिकाएं 90s के बच्चों के मनोरंजन का साधन हुआ करते थे.

Comics
90's memories: खट्टे-मीठे कैंडीज से लेकर कॉमिक्स तक, आपको 90 के दशक की याद दिला देंगी ये चीजें 6

Also Read:Taking-seriously-the-way-the-Corona-virus-is-spreading-its-feet-the-corporation-administration-has-also-become-fully-alert

टीवी सीरियल्स

लाइट जाने की समस्या उस वक्त खूब बनी रहती थी और हर घर में टीवी न होने के कारण जिस घर में भी टीवी होती थी रविवार को बच्चों की मंडली एक जगह वही नजर आती थी क्योंकि, उस दिन टीवी पर रामायण और महाभारत आते थे. बच्चो के साथ बड़ें तक इन सिरियल्स को देखने को बेचैन रहते थे, उसके बाद बारी आती है शक्तिमान की, शायद ही कोई ऐसा था जो 90 के दशक में इसका नाम न जानता हो. हर बच्चे के मुख में शक्तिमान का नाम रहता था 90s के सभी बच्चों को शक्तिमान खूब पसंद आता था इसी तरह के कई और भी टीवी सीरियल थे जैसे विक्रम और बेताल, शाकालाका बूम बूम, चंद्रकांता इत्यादि.

Shaktiman
90's memories: खट्टे-मीठे कैंडीज से लेकर कॉमिक्स तक, आपको 90 के दशक की याद दिला देंगी ये चीजें 7

Also Read: Summer Tips: AC चलाकर सोने की है आदत? हो जाएं सतर्क, सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान

ऑडियो कैसेट

आज के बच्चे जब भी गाना सुनना चाहते हैं अपने फोन के ऑडियों प्लेलिस्ट में जाकर आसानी से कोई भी गानासुन सकते हैं. लेकिन 90s में ऐसा नहीं था बचपन में गाने सुनने के लिए जितने जतन 90 के दशक के बच्चों को करनी पड़ती थी. यह आज के बच्चों के लिए समझ पाना थोड़ा मुश्किल होगा 90 के दशक में टेप रिकॉर्डर पर गाने सुनने पड़ते थे. कितनी बार तो कैसेट फंस जाती थी. बस रेडियो एक और माध्यम था उनके गाना सुनने का जब भी रेडियो पर कोई गाना बजता सभी बच्चे रेडयों घेर के बैठ जाते थे. रिपोर्ट: रिंकी सिंह

90S Nostalgia
90's memories: खट्टे-मीठे कैंडीज से लेकर कॉमिक्स तक, आपको 90 के दशक की याद दिला देंगी ये चीजें 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें