17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायबिटीज के मरीज़ों के लिए स्वादिष्ट खाना, बनाने में आसान और पोषण से हैं भरपूर

डायबिटीज में अक्सर लोग परहेज़ के कारण अपने मनचाहे खाने को नहीं खा पाते हैं जिसका नतीजा ये होता है कि कई बार मनपसंद खाना ना मिलने पर वो कम खाना ही खाते हैं और कई पोषण तत्व उनके शरीर में नहीं जा पाते हैं आज हम डायबिटीज के उन मरीज़ों के लिए लेकर आए है कुछ ऐसे भोजन जो स्वादिष्ट के साथ है बेहद पोषण दायक.

Undefined
डायबिटीज के मरीज़ों के लिए स्वादिष्ट खाना, बनाने में आसान और पोषण से हैं भरपूर 2

ऑमलेट

डायबिटीज के मरीजों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उनके खानपान की खास देखभाल की जरूरत होती है. कुछ ऐसे भोजन हैं जिनसे उन्हें पोषण के साथ स्वाद भी मिल सकता है . इस सूची में पहला नाम आता है ऑमलेट का. अंडा प्रोटीन का एक बड़ा स्त्रोत माना जाता ह. अंडे को कई सब्जियों के साथ मिलाकर ऑमलेट तैयार करना बेहद आसान है. ये जितना खाने में आसान है उतना ही स्वादिष्ट भी. नॉन स्टिक पैन की मदद से आप इसको कम तेल में भी बना सकते हैं.

दलिया

मैग्नीशियम, आयरन, प्रोटीन, कार्बाेहाइड्रेट, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन और थोड़ी मात्रा में वसा जैसे पोषक तत्व दलिया को एक पोषणदायक भोजन बनाते हैं. इसे सब्जियों के साथ बनाने से एक अलग स्वाद आता है

मूंग दाल का चीला

– चीला एक बेहद स्वादिष्ट भोजन माना गया है. इसको अलग-अलग तरीके से बनाते है, मगर मूंग दाल का चीला एक बेहद बढ़िया विकल्प माना गया है और इसे बनाना भी है बेहद आसान

मसाला ओट्स

ओट्स में मौजूद आहारीय फाइबर पाचन में सहायता करता है और नियमित मल त्याग को बढ़ावा देता है. यह कब्ज को रोकने और स्वस्थ आंत बनाए रखने में मदद कर सकता है. फाइबर आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता है

इडली-डोसा

साउथ-इंडियन भोजन को स्वास्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है. और इसे सांभर के साथ खाना बेहद स्वादिष्ट विकल्प है. इसे बिल्कुल कम तेल में भाप में पकाया जाता है. यह शुगर के मरीजों के लिए बढ़िया भोजन है

पालक पराठा

पराठें हम सबको बेहद पसंद होते है पालक पराठा को बहुत हेल्दी माना गया है. गेंहू के आटे के साथ पालक को छोटे कटिंग में काटकर या पीसकर मिक्स कर सकते हैं इसमें अजवायन के दाने भी डालें और इसे बनाना है बेहद आसान

चना चाट

चना को लोग कई तरीके से खाते हैं, कुछ लोग इसे पानी मे रात भर फूलाकर कर खाते हैं तो वहीं कुछ लोग इसकी सब्जी भी बनाते हैं मगर इसके अलावा चना को चाट के रूप में भी खाया जा सकता है. इसमें आप चाहे तो कई सलाद के आइट्म भी मिला सकते हैं

मेथी थेपला

मेथी थेपला एक बेहद स्वादिष्ट नाश्ता हैं और डायबिटीज़ के मरीजों के लिए एक अच्छा और स्वादिष्ट खाना है,

रिपोर्ट-साक्षी

Also Read: जापानियों की इन आदतों से आप होंगे और भी जवां, फॉलो करें ये टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें