26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Tattoo Day: महिलाओं में बढ़ रहा टैटू का क्रेज, गुदवा रहीं ये डिजाइन्स

वक्त के साथ चलना ही फैशन है. और अभी टैटू ट्रेंड में है. आज 17 जुलाई राष्ट्रीय टैटू दिवस है. लोग टैटू डिजाइन की मनमोहक कला का सम्मान करने के लिए इस खास दिन को मनाते हैं. टैटू बनवाना अब महिलाओं में भी प्रचलित होता जा रहा है. नेशनल टैटू डे पर पढ़िये यह खास स्टोरी.

टैटू के दीवानों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. टैटूज का आमतौर पर क्रेज युवाओं में देखने को मिलता है लेकिन समय के बदलाव के साथ साथ टैटू डिजाइन करवाना लैटेस्ट ट्रेंड बन गया है. जिसके चलते टैटू बनवाना अब महिलाओं में भी प्रचलित होता जा रहा है. भगवान की तस्वीर और अपने नाम के अलावा अब लोग लंबे क्वोट्स तक लिखवा रहे हैं. वहीं महिलाएं आमतौर पर छोटे टैटू, हस्बैंड नेम के साथ साथ रिलीजियस टैटू और बच्चों के नाम के डिजाइन करवा रही है. इसके अलावा लड़कियां हार्ट्स, बर्ड्स, स्क्रिप्ट, स्लोगन, लव नोट्स लिखवाना और डिजाइन करवाना ज्यादा पसन्द कर रही हैं.

समय के साथ टैटू बनवाने का चलन बढ़ा

वक्त के साथ चलना ही फैशन है और अभी टैटू ट्रेंड में है. आज 17 जुलाई राष्ट्रीय टैटू दिवस है. लोग टैटू डिजाइन की मनमोहक कला का सम्मान करने के लिए इस खास दिन को मनाते हैं. शब्द टैटू ताताउ से लिया गया है, जो एक पॉलिनेशियन क्रिया है जिसका अर्थ है ‘टैप करना या निशान लगाना’ टैटू से संबंधित संस्कृतियां दुनिया भर में मौजूद है. समय के साथ टैटू बनवाने का चलन बढ़ता जा रहा है. हालांकि, टैटू बनवाने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

टैटू बनाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

  • बहुत जल्दबाजी में आकर टैटू ना बनाएं क्योंकि एक बार टैटू बनवा लिया वो डिजाइन जिंदगी भर साथ रहेगी. इसलिए डिजाइन जो चुनना हो या फिर जिस जगह पर टैटू बनवाना है तो पहले ही विचार कर लें.

  • एक बार अपनी पसंद का डिजाइन चूज कर लेने के बाद आर्टिस्ट की तलाश करें, जो आपकी सोच को तस्वीर पर उकेर सके.

  • टैटू बनाने में लगने वाले बेस्ट प्राइज को करें फेवर

  • टैटू बनाने में कितनी कीमत लगेगी इसकी भी तुलना एक से दूसरे आर्टिस्ट के बीच जरूर करें. बेस्ट डील के लिए चारों ओर देखें, और कम कीमत पाने के लिए कलाकार के साथ सौदेबाजी करने में कोई संकोच ना करें.

  • टैटू बनवाने से पहले, टैनिंग बेड या धूप का उपयोग करने से बचें क्योंकि इससे कलाकार का काम प्रभावित हो सकता है.

  • टैटू बनवाने से पहले, अपनी स्किन पर कोई लोशन, तेल या अन्य सौंदर्य प्रसाधन लगाने से बचें क्योंकि इससे डिजाइन पर असर पड़ेगा

टैटू टाइम टिप्स

  • अपने टैटू कलाकार पर भरोसा रखें उसे और कल्पनाशील होकर सोचने की छूट दें. जब कलाकार का चयन किया है तो उसके स्किल पर भरोसा रखें और उन पर किसी खास डिज़ाइन की हूबहू प्रतिकृति बनाने का दबाव डालने से बचें.

  • टैटू बनवाने के वक्त ज्यादा हिले नहीं इससे अपका टैटू खराब हो जाएगा इसलिए स्थिर रहने से टैटू भी साफ और स्पष्ट बनेगा.

  • टैटू बनने के बाद उपचार प्रक्रिया के दौरान टैटू को साफ रखें. टैटू में मरहम या लोशन की एक पतली परत लगाएं और इसे नम बनाए रखने के लिए इसे दिन में दो बार साबुन और पानी से धोएं.

इतिहास, महत्व और उत्सव

टैटू बनाने की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है. गोदने की कला और उसके सांस्कृतिक महत्व को पहचानने और उसकी सराहना करने के लिए अमेरिका में हर साल राष्ट्रीय टैटू दिवस मनाया जाता है, जहां यह दिन आत्म-अभिव्यक्ति, कलात्मकता और व्यक्तित्व के रूप में टैटू की सराहना के लिए समर्पित है. टैटू का एक लंबा इतिहास है और यह सदियों से दुनिया भर की विभिन्न संस्कृतियों का हिस्सा रहा है. वे गहरे व्यक्तिगत का अर्थ ले सकते हैं, महत्वपूर्ण घटनाओं का प्रतीक हो सकते हैं, सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं या बस उनके सौंदर्य मूल्य के लिए प्रशंसा प्राप्त कर सकते हैं.

टैटू गुदवाने का एक लंबा इतिहास

पुरातात्विक साक्ष्य बताते हैं कि टैटू का उपयोग प्राचीन मिस्र, चीन, जापान और अन्य सभ्यताओं में किया जाता था, जहां इन संस्कृतियों में टैटू का अक्सर सांस्कृतिक, आध्यात्मिक या सामाजिक महत्व होता था .पोलिनेशिया को उन क्षेत्रों में से एक माना जाता है जहां टैटू की उत्पत्ति हुई और एक अत्यधिक परिष्कृत कला के रूप में विकसित हुई, मूल अमेरिकियों और विभिन्न जनजातियों सहित दुनिया भर में कई स्वदेशी संस्कृतियों में टैटू गुदवाने का एक लंबा इतिहास है, जहां टैटू अक्सर अनुष्ठानों, आध्यात्मिक विश्वासों और कहानी कहने में भूमिका निभाते थे. 19वीं और 20वीं सदी की शुरुआत में, टैटू ने नाविकों और सैन्य कर्मियों के बीच लोकप्रियता हासिल की, जिससे दुनिया भर में टैटू संस्कृति का प्रसार हुआ. आज, टैटू दुनिया भर के लोगों के लिए आत्म-अभिव्यक्ति, सांस्कृतिक पहचान और कलात्मक रचनात्मकता का एक महत्वपूर्ण साधन बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें