Tea Lover: चाय के शौकीन हैं तो जरूर ट्राइ करें ये 5 तरह की चाय, स्वास्थ्य के लिए हैं लाभदायक

Tea Lover: बारिश में चाय पीने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन अगर आर दूध की चाय के अलावा भी कुछ ट्राई करना चाहते हैं तो ये लेख आपके बेहद काम आने वाली है. यहां 5 तरीके के अलग-अलग चाय के फायदे भी बताए गए हैं.

By Bimla Kumari | July 4, 2024 4:51 PM
an image

Tea Lover: बारिश के आते ही चाय की तलब होना लाजमी है. बरसात में चाय का सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता हैं. चाय पीने से बरसात में सर्दी -जुखाम और ऐलर्जी से बचने में सहायता करती है. नियमित रूप से चाय का सेवन आपको कई तरह की बीमारियों से दूर रखता हैं. इस लेख में आप जानेंगे की आप किस किस तरह की चाय घर पर बना सकते हैं. जो आपकी तरोताजा रखने के साथ स्वस्थ्य बनाए रखने में मदद करेगा.

अदरक की चाय

  • बारिश के मौसम में अदरक के चाय का सेवन ऐलर्जी को कम करने में और गले को साफ करने में उपयोगी माना जाता हैं.
  • इसके साथ ही अदरक की चाय पाचन में भी मदद करती हैं.

ग्रीन टी

  • ग्रीन टी का सेवन हमेशा से उपयोगी माना जाता हैं. लेकिन बारिश के मौसम में ग्रीन टी का इस्तेमाल स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर दिखाता हैं.
  • ग्रीन टी में हाई एंटीऑक्सिडनट्स पाया जाता हैं. जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता हैं. जिससे हम कई प्रकार की बीमारियों से दूर रहते हैं.
  • इसके साथ ही ग्रीन टी हमारे शरीर से गंदे तत्व को भी बाहर निकालने मे सहायता करती हैं.

also read: Sawan 2024 Dos And Don’ts: सावन में क्या करें और क्या…

तुलसी की चाय

  • तुलसी में अनेक तरह के गुण होते हैं. इनका इस्तेमाल कई सालों से बीमारियों के इलाज में हो रहा हैं.
  • तुलसी के चाय के सेवन से सर्दी- खांसी , सरदर्द जैसी अनेक समस्याएं दूर होती हैं .
  • इसके साथ ही तुलसी के चाय से इम्यूनिटी, त्वचा और पचान जैसी अनेक समस्याएं भी दूर रहती हैं.

नींबू और शहद की चाय

  • नींबू और शहद दोनों में ही कई गुण पाए जाते हैं. इस चाय के सेवन से शरीर में मौजूद हानिकारक तत्व को बेअसर हो जाते हैं और इम्यून सिस्टम भी मजबूत बना रहता हैं.

also read: Homemade Facewash: घर में बनाएं नेचुरल फेसवॉश क्रीम, नहीं होगा कोई साइडइफेक्ट

मसाला चाय

  • मसाला चाय न केवल स्वाद में अच्छा होता हैं. बल्कि स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता हैं.
  • यह इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाता हैं. इसके साथ ही यह सरदर्द, पेट सी जुड़ी समस्याएं आदि मे भी सहायता करता हैं.
Exit mobile version