Loading election data...

Teacher’s Day Quotes: शिक्षक दिवस पर गुरु के प्रति सम्मान और आदर जगा देंगे ये फेमस कोट्स

Teacher's Day 2024: शिक्षक दिवस के अवसर पर आप अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर कुछ प्रसिद्द व्यक्तित्व द्वारा कहे गए इन कोट्स को शेयर कर सकते हैं. चलिए इन कोट्स पर एक नजर डालते हैं.

By Saurabh Poddar | September 3, 2024 12:28 PM
an image

Happy Teacher’s Day Quotes: हर साल 5 सितम्बर को टीचर्स डे के रूम में मनाया जाता है. इस दिन सभी बच्चे अपने शिक्षकों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं और पने पसंदीदा शिक्षक के साथ स्कूल और ट्यूशन में जाकर सेलिब्रेट करते हैं. शिक्षकों के बारे में जितनी बात की जाए वह कम है, समाज के लिए ये एक सही रास्ता दिखाने वाली रौशनी की तरह हैं. हम अपने जीवन में आगे चलकर जो भी करते हैं या फिर बनते हैं उसके पीछे हमारे गुरुओं का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है. आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ शिक्षक दिवस के इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए और शिक्षकों के प्रति आपने दिल में सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाने के लिए कुछ प्रसिद्द व्यक्तित्वों द्वारा कहे गए कोट्स शेयर करने वाले हैं. इन कोट्स को आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं.

टीचर्स डे पर शेयर किये जाने के लिए कुछ प्रसिद्द कोट्स

  • अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है और उसे सुंदर दिमागों वाला देश बनाना है, तो मुझे दृढ़ता से लगता है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य हैं जो बदलाव ला सकते हैं. वे हैं पिता, माता और शिक्षक- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
  • अगर आपको किसी को ऊंचे स्थान पर रखना है, तो शिक्षकों को रखें. वे समाज के नायक हैं- गाइ कावासाकी
  • एक शिक्षक अनंत काल को प्रभावित करता है; वह कभी नहीं बता सकता कि उसका प्रभाव कहां समाप्त होता है.– हेनरी बी. एडम्स
  • अगर आप सफल हुए हैं, तो किसी ने आपकी मदद की होगी. आपके जीवन में कहीं न कहीं एक महान शिक्षक ज़रूर था.- बराक ओबामा
  • मैंने हमेशा महसूस किया है कि विद्यार्थी के लिए सच्ची पाठ्यपुस्तक उसका शिक्षक ही है.– महात्मा गांधी
  • शिक्षण की कला खोज में सहायता करने की कला है- मार्क वन डोरेन
  • एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है, कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है, और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है- ब्रैड हेनरी
  • शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं- नेल्सन मंडेला
  • शिक्षक चाक और चुनौतियों के सही मिश्रण से जीवन बदल सकते हैं- जॉयसी मेयर
  • रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में आनंद जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है- अल्बर्ट आइंस्टीन

Also Read: Teachers Day: स्कूल और कॉलेज में टीचर्स डे पर अनोखा सरप्राइज कैसे प्लान करें?

Also Read: Teachers Day 2024: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? जानें कुछ रोचक बातें

Exit mobile version