Teej ethnic wear: तीज पर एथनिक वियर को मॉडर्न ट्विस्ट कैसे दें

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि तीज पर एथनिक वियर को मॉडर्न ट्विस्ट देना न केवल आपको एक अनोखा और आकर्षक लुक देगा बल्कि इससे आप सबसे अलग और स्टाइलिश भी नजर आएंगी

By Rinki Singh | August 3, 2024 5:27 PM

Teej ethnic wear: तीज का त्योहार हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. इस दिन महिलाएं सज-धज कर पूजा-अर्चना करती हैं और व्रत रखती हैं. लेकिन आजकल के दौर में लोग पारंपरिक लुक के साथ थोड़ा मॉडर्न लुक भी जोड़ना चाहते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि तीज पर एथनिक वियर को मॉडर्न ट्विस्ट देना न केवल आपको एक अनोखा और आकर्षक लुक देगा बल्कि इससे आप सबसे अलग और स्टाइलिश भी नजर आएंगी.

फ्यूजन आउटफिट्स का चयन करें

आप साड़ी को क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं या फिर लहंगे के साथ ऑफ-शोल्डर ब्लाउज का प्रयोग कर सकती हैं. फ्यूजन आउटफिट्स, पारंपरिक और मॉडर्न तत्वों का मिश्रण होते हैं. यह आपको एक स्टाइलिश और अनोखा लुक देगा.

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

Also Read: Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं मृत्यु से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो पछताना पड़ेगा

फैब्रिक में बदलाव करें

पारंपरिक फैब्रिक्स के साथ-साथ नए और ट्रेंडी फैब्रिक्स का भी उपयोग करें. जैसे कि जॉर्जेट, शिफॉन, या फिर सैटिन. ये फैब्रिक्स न केवल आपको आरामदायक महसूस कराएंगे, बल्कि आपके लुक को भी और अधिक स्टाइलिश बनाएंगे.

बेल्ट का उपयोग करें

साड़ी या लहंगे के साथ बेल्ट का उपयोग करना एक नया ट्रेंड है. यह न केवल आपकी कमर को हाईलाइट करता है, बल्कि आपके एथनिक वियर को एक मॉडर्न टच भी देता है. आप एम्ब्रॉयडर्ड या मेटल बेल्ट का चुनाव कर सकती हैं.

Also Read: Baby Girl names: गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए जाते हैं N अक्षर के नाम, अपनी लाडो को दें ये प्यारा नाम

ड्रेपिंग स्टाइल में बदलाव

साड़ी को पारंपरिक तरीके से पहनने के बजाय, अलग-अलग ड्रेपिंग स्टाइल्स अपनाएं. जैसे कि बेल्ट के साथ ड्रेपिंग, साड़ी पैंट स्टाइल, या फिर धोती स्टाइल ड्रेपिंग. यह आपके लुक को एक मॉडर्न और स्टाइलिश टच देगा.

लेयर्ड आउटफिट्स का चयन करें

लेयरिंग एक मॉडर्न फैशन ट्रेंड है जिसे आप तीज के मौके पर भी अपना सकती हैं. जैसे कि लहंगे के ऊपर लॉन्ग जैकेट या फिर कुर्ते के ऊपर श्रग. यह न केवल आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा, बल्कि आपको एक यूनिक लुक भी देगा.

Also Read: Vastu Tips: पति-पत्नी के रिश्ते में आएगी नयी जान साथ ही झगड़े भी होंगे कम, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

ज्वेलरी में बदलाव करें

चोकर नेकलेस, स्टेटमेंट इयररिंग्स, और मिड-रिंग्स आपके लुक को और भी अच्छा बना सकते हैं. पारंपरिक ज्वेलरी की बजाय मॉडर्न ज्वेलरी का चयन करें. अगर आप पारंपरिक ज्वेलरी पहनना ही चाहती हैं, तो उसमें भी कुछ मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ सकती हैं.

फुटवियर में इनोवेशन

टीज के मौके पर पारंपरिक फुटवियर जैसे कि मोजड़ी या जूती पहनने के बजाय आप स्टाइलिश हील्स या वेजेज का चयन कर सकती हैं. ये आपके एथनिक लुक को और भी ग्लैमरस बना देंगे.

हेयरस्टाइल में करें बदलाव

पारंपरिक जूड़े की बजाय ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स अपनाएं. जैसे कि फिशटेल ब्रेड, फ्रेंच ब्रेड, या फिर खुले बालों में सॉफ्ट कर्ल्स. इससे आपका लुक और भी आकर्षक और मॉडर्न लगेगा.

Next Article

Exit mobile version