Hariyali Teej mehndi design: 23 जुलाई 2020 को हरियाली तीज (Hariyali Teej 2020) देश भर में मनाया जाएगा. इसकी तैयारी सुहागिन महिलाएं एक दिन पहले से ही करने लगती हैं. जहां हरियाली तीज की पूजन सामग्री बाजार से खरीदकर घर लाती हैं, वहीं मेहंदी लगाने की भी परंपरा है. सावन महीने (sharavan) की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को हरियाली तीज पर्व मनाया जाता है. इस दिन सुहागिने न सिर्फ व्रत रखती हैं बल्कि 16 शृंगार भी करती हैं. सोलह शृंगार में मेहंदी का भी खास महत्व होता है.
हरतालिका तीज का व्रत शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव का पुनर्मिलन हुआ था. हरियाली तीज सुहागिनों के लिए अहम माना जाता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं. और सावन के झूले झूलती है. व्रत से एक दिन पहले वे हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. आप नीचे दिए गए लेटेस्ट और सरल डिजाइन में से किसी एक को चुनकर अपने हाथों में रचा सकते हैं.
हरियाली तीज या हरतालिका तीज का पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाने की परंपरा है. इस बार ये तिथि 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को पड़ रही है. इस साल की हरियाली तीज को शुभ संयोग भी बताया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव शंकर का पुनर्मिलन हुआ था. इसीलिए इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और इस दिन मां पार्वती और भोलेनाथ की विधिविधान से पूजा की जाती है.