Teej makeup tips: तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. यह दिन पूजा और सजने-संवरने का होता है. हर महिला चाहती है कि वह इस दिन सबसे सुंदर दिखे. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जो भी मेकअप करें, उसमें खुद को कंफर्टेबल महसूस करें. तो आइए जानते हैं तीज पर नैचुरल और ग्लैमरस मेकअप के कुछ आसान टिप्स.
स्किन की देखभाल से शुरुआत
मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें. इसके लिए आप एक अच्छा फेस वॉश और टोनर इस्तेमाल करें. इससे चेहरे की गंदगी और तेल हट जाएगा और त्वचा ताजा महसूस करेगी.
Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई
Also Read: Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा मुरझाया हुआ चेहरा, जानें क्या है तरीका
मॉइस्चराइजर का उपयोग करें
चेहरे को साफ करने के बाद एक हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं. इससे त्वचा को नमी मिलेगी और मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा.
प्राइमर लगाएँ
मॉइस्चराइजर के बाद प्राइमर लगाएं. यह मेकअप को टिकाने में मदद करेगा और आपके चेहरे को स्मूद और ग्लोइंग लुक देगा.
Also Read: Beauty Tips: बारिश के दिनों में अपने चेहरे का रखें ख्याल, इन चीजों का भूलकर भी न करें इस्तेमाल
फाउंडेशन और कंसीलर
फाउंडेशन का चुनाव अपने स्किन टोन के हिसाब से करें. इसे चेहरे पर डॉट्स में लगाकर अच्छी तरह से ब्लेंड करें. अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क सर्कल्स हैं, तो कंसीलर का इस्तेमाल करें.
लिपस्टिक का चयन
लिपस्टिक के लिए गुलाबी या न्यूड शेड्स चुनें. अगर आप थोड़ा ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो रेड या मरून शेड्स का भी उपयोग कर सकती हैं. लिपस्टिक लगाने के बाद हल्का लिप ग्लॉस लगाएं ताकि होंठ और भी आकर्षक लगें.
आई मेकअप
आईशैडो का हल्का और नैचुरल रंग चुनें, जैसे पिंक या गोल्ड. आंखों को आकर्षक बनाने के लिए आईलाइनर और मस्कारा लगाएं. आईलाइनर को हल्का रखें ताकि आंखें ज्यादा भरी-भरी न लगें.
Also Read: Beauty Tips at Home: चेहरे पर लगाएं इन सब्जियों के फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका
हाइलाइटर का उपयोग करें
हाइलाइटर को गालों के ऊपरी हिस्से, नाक की हड्डी, और भौंहों के नीचे लगाएं. इससे आपका चेहरा और भी ज्यादा चमकदार लगेगा.
बिंदी और सिंदूर
मेकअप के बाद तीज के मौके पर बिंदी और सिंदूर लगाना न भूलें. यह आपके लुक को पूरी तरह से पारंपरिक और सुंदर बनाएगा.
बालों का स्टाइल
तीज पर आप अपने बालों को खुला छोड़ सकती हैं या फिर हल्का जूड़ा बना सकती हैं. फूलों का गजरा या हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें ताकि बाल और भी खूबसूरत लगें.