24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teej Mehndi Designs: तीज पर मेंहदी डिज़ाइन, अपने हाथों को सजाएं इन खूबसूरत पैटर्न्स के साथ

Teej Mehndi Designs: तीज का त्योहार मेंहदी के बिना अधूरा है। इस दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं और खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन लगाती हैं. फ्लोरल पैटर्न, पारंपरिक डिज़ाइन, अरबी मेंहदी और गोल टिक्की डिज़ाइन से अपने हाथों को और भी सुंदर बनाएं और त्योहार का आनंद उठाएं. जानें सही तरीके से मेंहदी लगाने के टिप्स.

Teej Mehndi Designs: तीज का त्योहार हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. तीज का त्योहार बिना मेंहदी के अधूरा है. खासकर महिलाओं के लिए, इस दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं.नए कपड़े पहनती हैं और मेंहदी लगाती हैं. मेंहदी लगाना तो मानो इस त्योहार एक जरूरी हिस्सा हो. मेंहदी की खुशबू और उसकी रंगत पूरे माहौल को खास बना देती है. सही तरीके से मेंहदी लगाने के टिप्स अपनाकर आप अपने हाथों को और भी सुंदर बना सकते हैं. तो इस तीज पर मेंहदी लगाएं और त्योहार का आनंद उठाएं.

फ्लोरल पैटर्न

Mandala Mehndi Design 1
Teej mehndi designs: तीज पर मेंहदी डिज़ाइन, अपने हाथों को सजाएं इन खूबसूरत पैटर्न्स के साथ 5

फूलों वाले डिज़ाइन हमेशा से ही पसंदीदा किए जाते हैं. तीज के अवसर पर छोटे-छोटे फूलों और बेलों का डिजाइन बहुत अच्छा लगता है. ये डिज़ाइन न केवल देखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि लगाने में भी आसान होते हैं.

Also Read: Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा मुरझाया हुआ चेहरा, जानें क्या है तरीका

Also Read: Baby Girl Names: अपनी बिटिया का रखें मां दुर्गा से प्रभावित ये नाम

पारंपरिक डिज़ाइन

Full Hand Mehndi Design 1
Teej mehndi designs: तीज पर मेंहदी डिज़ाइन, अपने हाथों को सजाएं इन खूबसूरत पैटर्न्स के साथ 6

तीज के मौके पर पारंपरिक डिज़ाइन भी बहुत पसंद किए जाते हैं. इनमें मोर, फूल, पत्तियां, और धार्मिक प्रतीक शामिल होते हैं.

अरबी मेंहदी

Floral Mehndi Design
Teej mehndi designs: तीज पर मेंहदी डिज़ाइन, अपने हाथों को सजाएं इन खूबसूरत पैटर्न्स के साथ 7

अरबी मेंहदी डिज़ाइन भी आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. इन डिज़ाइन में बड़े-बड़े मोटिफ्स और खाली जगहें होती हैं, जो बहुत आकर्षक लगती हैं.ये डिज़ाइन जल्दी लग जाती हैं और देखने में भी सुंदर लगती हैं.

Also Read:Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

गोल टिक्की डिज़ाइन

Mandala Mehndi Design
Teej mehndi designs: तीज पर मेंहदी डिज़ाइन, अपने हाथों को सजाएं इन खूबसूरत पैटर्न्स के साथ 8

गोल टिक्की डिज़ाइन हमेशा से ही क्लासिक रहे हैं. ये डिज़ाइन पूरे हाथ में फैल जाते हैं और बहुत ही सुंदर दिखते हैं. तीज के लिए ये डिज़ाइन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें