20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Papdi Chaat Recipe: तीखा और चटपटा खाने का है मन तो झटपट घर पर बनाएं पापड़ी चाट

जब कुछ चटपटा और मसालेदार खाने का मन करे, तो इस आसान पापड़ी चाट की रेसिपी को ट्राई करें. इसे घर पर बनाएं और स्वाद का मज़ा लें

Papdi Chaat Recipe: बदलते मौसम में जब कुछ चटपटा और मसालेदार खाने का मन करता है, तो पापड़ी चाट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है.  यह एक ऐसा स्नैक है जो स्वाद और सेहत दोनों का सही तालमेल है.  उत्तर भारत की लोकप्रिय स्ट्रीट फूड डिश, पापड़ी चाट, न सिर्फ हमारे टेस्ट बड्स को खुश करती है, बल्कि झटपट तैयार भी हो जाती है.तीखी, मीठी, और खट्टी चटनियों के साथ पापड़ी और दही का मेल इसे और भी लाजवाब बनाता है.  अगर आपका भी मन हो रहा है कुछ मजेदार खाने का, तो आइए जानें इसे बनाने की सरल रेसिपी.

Papdi Chat 3
Papdi chaat recipe: तीखा और चटपटा खाने का है मन तो झटपट घर पर बनाएं पापड़ी चाट

Papdi Chaat Recipe: पापड़ी चाट की सामग्री

  •  पापड़ी: 1015
  •  दही: 1 कप (फेंटा हुआ)
  •  आलू: 2 (उबले और कटे हुए)
  •  प्याज़: 1 (बारीक कटा हुआ)
  •  हरी चटनी: 2-3 चम्मच
  •  इमली की मीठी चटनी: 2-3 चम्मच
  •  जीरा पाउडर: 1 चम्मच
  •  लाल मिर्च पाउडर: ½ चम्मच
  •  चाट मसाला: 1 चम्मच
  •  नमक: स्वादानुसार
  •  हरी मिर्च: 1 (बारीक कटी हुई)
  •  धनिया पत्ता: सजावट के लिए (बारीक कटा हुआ)
  •  अनार के दाने: 2 चम्मच (ऑप्शनल)

 Papdi Chaat Recipe: विधि

Papdi Chat 2
Papdi chaat recipe: तीखा और चटपटा खाने का है मन तो झटपट घर पर बनाएं पापड़ी चाट

1.बाजार से ताज़ी पापड़ी खरीदें या घर पर ही बेसन या मैदा से कुरकुरी पापड़ी तैयार कर सकते हैं.  

2. प्लेट में पापड़ी सजाएं: सबसे पहले एक प्लेट लें और उसमें पापड़ी फैलाएं.  

3. पापड़ी के ऊपर उबले आलू और कटा हुआ प्याज़ डालें.  

4. फेंटी हुई ताज़ी दही को पापड़ी के ऊपर अच्छे से डालें.  दही पापड़ी को नर्म और स्वादिष्ट बनाता है.

5. अब हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी को डालें.  ये चटनी चाट में तीखापन और मिठास का परफेक्ट बैलेंस लाती हैं.

6. ऊपर से जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक छिड़कें.  मसाले स्वाद को और भी ज़ायकेदार बना देंगे.

7. हरी मिर्च, ताज़ा धनिया पत्ता और अगर पसंद हो, तो अनार के दाने डालें.  ये सब आपकी पापड़ी चाट को रंगबिरंगी और आकर्षक बनाएंगे.

बस, आपकी चटपटी और तीखी पापड़ी चाट तैयार है.  इसे तुरंत सर्व करें ताकि पापड़ी क्रिस्पी बनी रहे और चाट का मजा दोगुना हो जाए.  आप इसे शाम की चाय के साथ, या जब भी कुछ हल्काफुल्का खाने का मन करे, तब बना सकते हैं.

Also Read: Mixed Fruit Kheer Recipe: कन्या भोजन के लिए बनाए बच्चों मिक्स फ्रूट खीर

Also Read: Guava Juice Recipe: ताजगी और सेहत से भरपूर होता है अमरूद का जूस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें