Telangana: दहेज में पुराने फर्नीचर को देख भड़का दूल्हा, शादी से किया इनकार, लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज
Telangana: हैदराबाद से एक घटना सामने आयी है. यहां एक दूल्हे ने दहेज के तौर पर दिए जा रहे फर्नीचर को देख कर शादी तोड़ दी है. शादी तोड़ने की वजह से लड़की के पिता ने दूल्हे के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवा दी है.
Hyderabad Wedding: हैदराबाद से खबर आयी है कि शादी से पहले दहेज में दिए जा रहे फर्नीचर को देखकर दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया है. जी हां, दूल्हे की माने तो उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि, उसके ससुराल वालों की तरफ से दहेज के तौर पर उसे पुराने फर्नीचर दिए जा रहे थे. बता दें यह युवक बस चालक के रूप में काम करता है और इसकी शादी कल होने वाली थी. दूल्हे की तरफ से शादी तोड़े जाने के बाद लड़की के पिता ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी ही. मीडिया को बताते हुए लड़की के पिता ने बताया कि- लड़के के पिता ने अपने घर जाने पर उनके साथ बुरा व्यवहार किया है.
पुराने फर्नीचर की वजह से टूटी शादी
हैदराबाद में बस चालक के रूप में काम कर रहे युवक की शादी कल होने वाली थी लेकिन, उसने शादी करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि, लड़की वालों की तरफ से दहेज में उसे पुराने फर्नीचर दिए जा रहे थे. दूल्हा भड़क गया और अपनी शादी में भी शामिल नहीं हुआ. इस मामले पर लड़की के पिता ने पुलिस के पास जाकर लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दिया है.
Also Read: हैदराबाद के दो निवासियों को गोवा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया, 11 आरोपियों को लिया हिरासत में
लड़के के पिता ने किया बुरा व्यवहार
दुल्हन के पिता ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि- दूल्हे के पिता ने अपने घर जाने पर उनसे काफी बुरा व्यवहार किया है. लड़की के पिता ने आगे बताते हुए कहा कि- जो सामान उन्होंने मांगा था वह नहीं दिया गया और फर्नीचर भी पुराना था. इसी बात पर लड़के वालों ने बारात लाने से इनकार कर दिया. लड़की के पिता ने कहा- मैंने दावत की भी पूरी तैयारी कर ली थी, अपने सभी रिश्तेदारों को भी बुला लिया था. लेकिन, दूल्हा शादी में आया ही नहीं.
मामले की हो रही जांच
शिकायत मिलने पर पुलिस ने बताया कि- दूल्हे के परिवार ने अन्य सामानों के साथ फर्नीचर की उम्मीद भी रखी थी. लेकिन, दुल्हन के परिवार द्वारा कथित तौर पर पुराना फर्नीचर दिया गया. दूल्हे के परिवार ने फर्नीचर को लेने से मना कर दिया. पुलिस ने आगे बताते हुए कहा कि लड़के के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं और दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच में भी लगी हुई है.