20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022 Photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर

छठ महापर्व ऐसा पर्व जहां डूबते सूर्य को भी अघ्य दिया जाता है. 30 अक्टूबर को छठ महापर्व के तीसरे दिन भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य देने के लिए व्रती आज ठेकुआ और फलों से दउरा को सजाएंगी फिर नदी किनारे जल में खड़ें होकर भगवान भास्कर और छठी मईया की उपासना की जाएगी. आइए इन तस्वीरों पर डालें एक नजर...

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 11

प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी टोकरियां, बांस या फिर पीतल का सूप, दूध-जल के लिए एक ग्लास, एक लोटा और थाली, 5 गन्ने, शकरकंदी और सुथनी
पान, सुपारी और हल्दी, मूली और अदरक का हरा पौधा, बड़ा मीठा नींबू, शरीफा, केला और नाशपाती, पानी वाला नारियल, मिठाई, गुड़, गेहूं, चावल और आटे से बना ठेकुआ, चावल, सिंदूर, दीपक, शहद और धूप, नए वस्त्र जैसे सूट या साड़ी लेना ना भूलें.

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 12

छठ पूजा में ठेकुआ का प्रासद सबसे विशेष माना जा जाता है. इसे व्रती निर्जला आंटे और गुड़ से बनाया जाता है

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 13

छठ महापर्व में हर तरीके के फल फूल का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें गन्ना का खास महत्व होती है. इसे कोशी भरने के वक्त सबसे ज्यादा जरूरी होता है.

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 14

छठ का प्रसाद यानी ठेकुआ को बनाने के बाद इसे भगवान भास्कर को चढ़ाया जाता है. ठेकुए का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इसके सेवन के कई फायदे बताएं गए हैं.

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 15

छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य के समय सभी फलों को साफ पानी में धोकर सूप और दउरा सजाया जाता है.

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 16

छठ पूजा के तीसरे दिन भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया जाता है, इसके लिए व्रती सूर्यास्त से पहले गंगा किनारे या नदी तालाब या पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर की उपासना करती है और अर्घ्य देते हैं.

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 17

भगवान भास्कर को वैसे सबी फल चढ़ाया जाता है , जिनमें केले के अलावा, गन्ना, नारियल, सेव केला आदी. लेकिन केले का पूरा घौद छठ पूजा में चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 18

छठ महापर्व में इस्तेमाल की जाने वाली सभी फल.

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 19

गंगा किनारे या नदी किनारे संध्या होने का व्रती इंतजार करती है. इस वक्त दउरा, सूप के पास एक दीपक और अगरबत्ती जलाई जाती है.

Undefined
Chhath puja 2022 photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर 20

छठ घाट की पहले से साफ-सफाई कराई जाती है ताकि व्रती को छठ पूजा के दिन किसी तरह की कोई परेशानी न हो. और इस दिन घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें