25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी कमर का शेप बताएगा आपकी Personality, जानें कैसे

समुद्रशास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें किसी भी व्यक्ति के अंगों से उसके व्यवहार के बारे में जान सकते हैं. इसके साथ ही आज हम आपको आपकी कमर की बनावट से आपके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में बताएंगे. कैसे हमारे कमर की शेप हमारे भाग्य को दर्शाती है, जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

पतली और सुंदर कमर होना हर लड़की की ख्वाहिश होती है. अगर हम आपको कहे कि आपके कमर की बनावट आपके भाग्य को दर्शाती है तो कैसा लगेगा. समुद्रशास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें किसी भी व्यक्ति के अंगों से उसके व्यवहार के बारे में जान सकते हैं. इसमें अंगों के आकार से उसके व्‍यक्तित्‍व के बारे में जानने की व‍िधा बताई गई है. इसके साथ ही आज हम आपको आपकी कमर की बनावट से आपके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में बताएंगे.

मोटी कमर: किसी महिला की कमर मोटी है तो ऐसी महिलाओं को धन प्रिय होता है. ऐसी महिलाएं धन के बारे में कोई समझौता नहीं करती साथ ही पति के लिए लकी भी होती हैं.

पतली कमर: पतली कमर वाली महिलाएं स्वभाव से धार्मिक होती हैं. इन्हें समाज के साथ चलना काफी अच्छा लगता है. ऐसी कमर वाली महिलाएं राजसुख को भोगने वाली होती हैं.

घड़े के आकार वाली कमर: ऐसा माना जाता है कि जिन महिलाओं की कमर का आकार घड़े जैसा होता है उन्हें जीवन में काफी संघर्षों के बाद ही सुख मिलता है. ऐसी महिलाओं के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी होती है. ये अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है. ये महिलाएं घर संभालने के साथ-साथ नौकरी भी करती हैं.

दाहिनी ओर झुकी कमर: दाहिनी ओर झुकी हुई कमर वाली महिलाएं समुद्रशास्त्र के अनुसार, इस तरह की कमर वाली महिलाएं सुंदर व भाग्यवान पुत्रों को जन्म देने वाली होती हैं. ऐसी महिलाएं अपने पति के प्रति वफादार होती हैं.

बाईं ओर झुकी कमर: अगर किसी महिला की कमर बाई ओर झुकी हो तो ऐसी महिलाएं सुंदर बेटियों को जन्म देने वाली होती हैं. ऐसी महिलाएं अपने पति के प्रति वफादार होती हैं.

कैसा होता है महिलाओं का बॉडी शेप

इससे आपको ये तो पता चल गया होगा कि आपकी कमर आपके भविष्य को किस प्रकार दर्शाती है. इसके अलावा हम आपको महिलाओं के बॉडी शेप के बारे में बताने जा रहे हैं. महिलाएं अक्सर ये सोचती रहती है कि उनकी बॉडी का शेप कि तरह का है और वे इनमें किस प्रकार बदलाव कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं महिलाओं के बॉडी शेप के बारे में.

कुछ इस प्रकार है महिलाओं के बॉडी का शेप

व्यक्ति का शरीर भले ही देखने में लगभग एक जैसा दिखता हो, लेकिन हम सभी का एक बॉडी शेप होता है जो किसी दूसरे व्यक्ति से अलग होता है. अब सवाल ये है कि हमारे बॉडी का शेप कैसा है और हम इसका पता कैसे लगा सकते हैं. महिलाओं की बॉडी शेप कैसी है इस पर साल 2004 में एक अध्ययन किया गया था. जिसमें महिलाओं के बॉडी शेप को कुछ श्रेणियों में रखा गया, जैसे ट्रायंगल, रेक्टेंगल, डायमंड, ओवल, और हॉर ग्लास आदि. इसके अलावा आपको बता दें कि दुनिया में कुछ सबसे कॉमन बॉडी शेप हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • रेक्टेंगल

  • ट्राएंगल या पीयर

  • इनवर्टेड ट्रायंगल, या एप्पल

  • आवरग्लास

ऐसा भी नहीं है कि केवल इतनी ही बॉडी शेप होती हैं. इसके अलावा भी कई शेप हैं जिसके बारे में हम आपको आज बताएंगे. जिनमें कुुछ शेप्स् इस प्रकार है.

राउंड या ओवल : अगर आपका सीना आपके पूरे शरीर के मुकाबले अधिक चौड़ा है और आपके हिप्स नैरो है. साथ ही अगर आपकी बॉडी का मिड सेक्शन भरा हुआ है , तो इसे राउंड या ओवल बॉडी शेप कहा जाएगा.

डायमंड: अगर आपके हिप्स शोल्डर से अधिक चौड़े हैं और आपका सीना नैरो है, और आपकी वेस्टलाइन भरी हुई दिखाई देती है, तो यह डायमंड बॉडी शेप कहा जाएगा.

एप्पल: अगर आपके कंधे और सीने का माप हिप्स से कम हैं तो यह इनवर्टेड ट्रायंगल या एप्पल बॉडी शेप होगी.

ट्रायंगल या पीयर: इस शेप की महिलाओं के कंधे और सीना हिप्स से संकरा होता है. इसके अलावा इस शेप की महिलाओं की बाहें थोड़ी पतली होती हैं. साथ ही ऐसी महिलाओं की कमर उनके हिप्स तक ढलती है.

एथलेटिक : अगर आपकी बॉडी कुछ मस्कुलर है लेकिन इसमें पूरी तरह कर्व उभर कर नहीं आते तो यह एक एथलेटिक बॉडी शेप है. इसके अलावा इस बॉडी शेप की महिलाओं के कंधे और हिप्स एक समान ही दिखाई देंगे.

आवरग्लास : अगर आपके हिप्स और बस्ट एक ही साइज के हैं और आपकी कमर इन दोनों से पतली है तो आपकी बॉडी शेप आवरग्लास है. इसे कर्वी फिगर कहा जाता है.

डिस्क्लेमर : दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. प्रभात खबर डॉट कॉम दिये गए किसी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें