Parenting Tips: यह बहुत हद तक बच्चे की परवरिश पर निर्भर रहती है कि बड़े होकर बच्चे का स्वभाव कैसा रहेगा. लेकिन हर मां-बाप की यह चाहत होती है कि उनका बच्चा आज्ञाकारी और अनुशासित हो. ऐसे में अगर बचपन से ही बच्चों को सही सीख और संस्कार दिए जाए तो वह संस्कार बड़े होकर उनके स्वभाव में झलकेगा. इसके अलावा, बच्चों की सोच विकसित करने में भी कारगर साबित होते हैं. इस आर्टिकल में कुछ बातें बताई गई हैं, जिनको अगर पेरेंट्स अपनाते हैं तो बच्चा न सिर्फ संस्कारी होगा बल्कि यह उन्हें बेहतर इंसान बनाने का भी काम करेगा. साथ ही यह बच्चों का जीवन जीना भी आसान होगा.
यह भी पढे़ें- Parenting Tips: बच्चे को बनाना चाहते हैं स्मार्ट तो अपनाएं ये 5 पैरेंटिंग टिप्स, जानें
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता तो अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स, जानें
धन्यवाद करना सिखाएं
मां-बाप को बचपन से ही बच्चों को धन्यवाद बोलना सिखाना चाहिए. जरूरी काम में मदद करने के वाले व्यक्ति के अलावा जो बच्चे की छोटी-मोटी मदद करे तो भी बच्चे को उस शख्स का आभार व्यक्त करना चाहिए. यह बच्चों के मन में सकारात्मक भावनाओं को भरने का काम करेगा.
बच्चों को दयालु बनाने के लिए ये करें
अगर माता-पिता अपने बच्चे को दयालु बनाना चाह रहे हैं तो उन्हें बचपन से ही छोटे-बड़े, पशु-पक्षियों के प्रति आदर करना सिखाना चाहिए. पशु-पक्षियों के प्रति दयालुता बढ़ाने के लिए उन्हें दाना डालने को कहे. इसके अलावा पेड़-पौधों को पानी देने के लिए कहें. इससे यह होगा कि बच्चे में समाज के हर व्यक्ति के साथ प्रकृति से जुड़े हर चीज से उसका लगाव बढ़ेगा.
माफ करने की कला
मां-बाप को बचपन से ही बच्चों में माफ करने की आदत विकसित करनी चाहिए. उन्हें माफ करने की कला सिखानी चाहिए. इससे बच्चों में सकारात्मक भावना का विकास होगा. साथ ही उनकी प्रवृत्ति हिंसक या बदला लेने वाली नहीं होगी.
Parenting Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
योग और मेडिटेशन
बच्चों में योग और मेडिटेशन करने की भावना विकसित करने के लिए उन्हें बचपन से ही अपने साथ ये काम कराएं. ऐसे में जब बच्चे में योग और मेडिटेशन करना सीख जाएंगे तो उनमें तनाव की समस्या नहीं होगी.
प्रार्थना करना सिखाए
आप चाहे जिस धर्म, मजहब या पंथ से हैं उन्हें उसी अनुसार प्रार्थना करना सिखाएं. बच्चों को आध्यात्मिक कहानियां दिखाएं. यह बच्चों की मानसिक और सोचने समझने की शक्ति को विकसित करने में मदद करेगा.
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: पेरेंट्स इन आदतों में कर लें सुधार, बुढ़ापे तक बच्चे करेंगे सम्मान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.