Winter Honeymoon Destinations: अभी शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. वहीं, जिन कपल्स की शादी हो चुकी है, वे हनीमून के लिए किसी खास जगह का टूर प्लान कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी हनीमून (Honeymoon) पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको देश-विदेश की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ सर्दियों में हनीमून मनाने जा सकते हैं. कई ट्रैवल एजेंसियों ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के अनुसार, विदेश में हनीमून मनाने वाले कपल की पहली पसंद बाली (Indonesia), मालदीव व थाईलैंड है. वहीं, अपने देश की बात करें तो शिमला, मनाली, कश्मीर, अंडमान, गोवा व केरल को पसंद किया जा रहा है.
मालदीव में कई तरह के बीच हैं, जहां कपल खुल कर एंज्वॉय कर सकते हैं. यहां प्राइवेट बीच व प्राइवेट स्वीमिंग पूल की भी सुविधा है, जहां आप खुल कर एक-दूसरे से दिल की बात कर सकते हैं. वहां का क्लाइमेट भी बहुत बढ़िया होता है. लोग यहां प्राइवेट विला में रहते हैं. वहीं, बाली में भी हनीमून मनाने के लिए खूबसूरत जगह है. यहां बीच में जगह-जगह लव प्वाइंटस बने हैं. यहां के साइड सीन बहुत ही रोमांचित करने वाले हैं. यहां के हिस्टोरिकल पार्ट भी कपल को आकर्षित करते हैं. यहां दो तीन अच्छी सिटी है, जहां कपल अपने हमसफर के साथ घूमना पसंद करते हैं. इसके अलावा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक व पटाया में घूमने की अच्छी-अच्दी जगह है. थाईलैंड कपल के लिए सस्ते डेस्टिनेशन में से एक है. इसलिए नये जोड़े यहां जाना पसंद करते हैं. थाइलैंड का एरोमा स्पा व फिश स्पा काफी पसंद किया जाता है.
Also Read: 24 नवंबर से शुरू हो रहा विवाह का शुभ मुहूर्त, इस बार रांची में ओपेन एयर और सिनेमैटिक डेकोरेशन ट्रेंड में
न्यू मैरिड कपल सर्दियों में शिमला, मनाली व कश्मीर में हनीमून मनाना ज्यादा पसंद करते हैं. यहां की हसीन वादियों में हमसफर के साथ स्नो फॉल देखने का मजा कही कुछ और है. हमसफर के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों को देखने का अपना ही रोमांच है. यहां डल झील में ठंडी-ठंडी हवा के बीच हाउस बोट का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा लोग केरल, गोवा व अंडमान में भी हनीमून मनाना पसंद कर रहे हैं. केरल के शांत बीच और एक रात हाउस वोट में नेचर के साथ गुजारने का आनंद ही कुछ और है.
Also Read: Wedding Shopping: रांची में सजा लगन का बाजार, ब्राइडल लहंगे से लेकर ज्वेलरी के लेटेस्ट कलेक्शन की डिमांड
-
बाली : पांच सितारा होटल में छह रात के लिए प्रति व्यक्ति का खर्च 99, 999 के करीब में मिलेगा.
-
मालदीव : पांच सितारा होटल में चार रात के लिए प्रति व्यक्ति का खर्च 99, 999
-
अंडमान : चार सितारा होटल में 4 रात के लिए प्रति व्यक्ति का खर्च 39,999
-
थाईलैंड : चार सितारा होटल में चार रात के लिए 40,000 प्रति व्यक्ति का खर्च
-
शिमला व मनाली : 20,000 प्रति व्यक्ति, चार सितारा होटल में चार रात के लिए. इसके लिए दिल्ली पहुंचना होगा.
-
कश्मीर : चार सितारा होटल में चार रात के लिए 49, 999 प्रति व्यक्ति का खर्च
-
केरल : चार सितारा होटल में चार रात के लिए 39, 000 प्रति व्यक्ति
-
गोवा : चार सितारा होटल में चार रात के लिए 25000 प्रति व्यक्ति
न्यू मैरिड कपल हनीमून ट्रिप के लिए काफी उत्साहित हैं. विदेशों में हनीमून मनाने के लिए कपल मालदीव और बाली जाना पसंद कर रहे हैं. वहीं, अपने देश में कश्मीर व केरला के लिए कई कपल ने बुकिंग करायी है. लगभग 50 कपल की बुकिंग हो चुकी है.
प्रतीक जैन, संचालक, ट्रैवल बंधु
हनीमून पर जाने के लिए ज्यादातर कपल ने अंडमान व मालदीव के लिए बुकिंग करायी है. वहीं, गोवा और केरल तो हमेशा से कपल के लिए पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन रहे हैं. हनीमून ट्रिप में फ्लाइट के साथ होटल में रहने व घूमने का पैकेज शामिल है.
मयंक विजयवर्गीय , ग्लोबल ट्रैवल्स
प्रीति चितलांगिया व रजत दूत ने बताया कि उनकी शादी 26 नवंबर को हुई है. दोनों ने हनीमून ट्रिप प्लान कर लिया है. मालदीव या अंडमान में हनीमून मनाने की सोच रहे हैं. वहीं, रोहिनी नायर और नवीन ने बताया कि उनकी शादी 25 नवंबर को हुई है. रोहिणी ने बताया कि हनीमून मनाने पहले केरला जायेंगे. केरला की खूबसूरत वादियां आकर्षित करती हैं. इसके बाद थाइलैंड जाने का प्लान है.
रिपोर्ट : लता रानी, रांची