13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज के काम में करते हैं आप गलती, जानें इसे ठीक करने का आसान तरीका

जब आप केक काटने के बारे में सोचते हैं तो पहली बात आपके दिमाग में क्‍या आती है ? यदि आप केक को सही तरीके से काटना चाहते हैं तो चाकू का उपयोग करने से बचना चाहिए. जानें रोज के काम में आप करते हैं कितनी गलती

आप अपने दैनिक जीवन में बहुत से काम करते होंगे. आप ये भी सोचते होंगे कि मैं सही कर रहा हूं, लेकिन शायद आप अपने काम पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि आप अपने काम को सही तरीके से संपादित नहीं कर पा रहे हैं. काम करने की प्रक्रिया में कुछ ना कुछ आप गलत कर रहे हैं. आप खाना खाने के बाद अपने दांतों को साफ करते होंगे और शायद यह सोचते होंगे कि आपने मुंह का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक कर लिया लेकिन आपको ओरल हेल्‍थ के बारे में जब सही जानकारी मिलेगी तो आप अपने आप को गलत पांएगे. आइए आज हम आपको इसी तरह के कुछ दैनिक काम के बारे में बताते हैं ताकि आप उसे सही से कर सकें…

-यदि आप कप केक खाने के शौकीन हैं तो आपको कुछ बातें ध्‍यान देने की जरूरत है. कप केक खाने के पहले बीच से आप इसे कट कर लें. आप इसके बाद इसे बेस और टॉप पर अपनी अंगुलियों से पकड़ें इसके बाद सैंडविच की तरह खाएं.

-आइए अब आपको कॉफी मग पकड़ने का सही तरीका बताते हैं. बहुत से लोग कॉफी मग को हैंडल से पकड़ते हैं लेकिन यह तरीका सही नहीं है. इस तरह से पकड़ने पर कॉफी छलक सकता है और आपके कपड़ों पर गिर सकता है, जब आप वॉक करेंगे तो…इसलिए इसे टॉप पर पकड़ें जैसे भारत के लोग लोटा पकड़ते हैं.

-जब आप केक काटने के बारे में सोचते हैं तो पहली बात आपके दिमाग में क्‍या आती है ? यदि आप केक को सही तरीके से काटना चाहते हैं तो चाकू का उपयोग करने से बचना चाहिए. डेंटल फ्लॉस का इस्तेमाल आप केक काटने के लिए करें. इससे केक को काटने से केट के स्‍लाइस अच्‍छे निकलते हैं और ऊपर में लगे क्रीम को भी खराब होने से बचा सकते हैं.

-अंडे रखने की जगह का आप खास ध्‍यान दें. आपने नोटिस किया होगा ज्‍यादातर लोग फ्रीज के डोर में अंडा रखते हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अंडा रखने की यह सही जगह नहीं है. सच तो यह है कि यह जगह थोड़ी गर्म होती है फ्रीज के अन्‍य स्‍थान के कंपेयर में. इसलिए अंडे रखने की सही जगह सबसे नीचे का सेल्‍फ होता है ताकि अंडे ठंडे रहें.

-बाल में कंघी तो आप रोजाना ही करते होंगे. इसको लेकर भी कुछ खास चीजें हैं जिसे ध्‍यान देने की जरूरत है. बालों को नीचे से ब्रस करने की बजाय, आप अंदर से ब्रस को बालों में लगाएं. ये आपके बालों में लगे तेल को पूरी तरह से फैलाएंगे जिससे आपके बात सही रहेंगे.

-यदि आप कोल्‍ड ड्रिंक्‍स या कोई अदर ड्रिंक खरीदते हैं और उसके बाद अपनी कार में आपको इसे रखने की सही जगह के बारे में नहीं पता तो आइए आपको कुछ बताते हैं. आप कार में ड्रिंक सीट पर या फ्लोर पर रखते हैं तो शायद यह गिर जाए. इसलिए आपको कार में कप होल्‍डर का इस्‍तेमाल करना चाहिए. ऐसा रखें ताकि यह वहां फीट हो जाए और गिरे नहीं.

Also Read: Tips To Wear Footwear: शूज-हील्स पहनने में हो रही दिक्कत, तो आजमाएं ये आसान तरीके

-महिलाएं बालों में बॉबी पिन लगातीं हैं. इसे लगाने का भी तरीका बहुत ही अलग है. इसे लगाने से पहले आप अपने स्‍कल को टटोलें और बालों की दिशा में इसे लगाएं. ऐसा इसलिए ताकि पिन आपके बालों को मजबूती से पकड़े रखें. ऐसे पिन को लगाने से आपके बाल सेट रहेंगे.

-गर्म खाने को फ्रीज में रखने का सही समय क्‍या आपको पता है. यदि नहीं पता तो आइए आज हम आपको बताते हैं. अमूमन हम गर्म खाने को फ्रीज में रखने से पहले ठंडा करते हैं. लेकिन USDA Food Safety and Inspection Service के अनुसार दो घंटे से ज्‍यादा खाने को फ्रीज से बाहर नहीं रखना चाहिए. बड़े डब्‍बों को जल्दी ठंडा करने वाली जगह में फ्रीज में रखने की जरूरत है.

-मांसाहार को भी फ्रीज में रखने का अलग तरीका है. इसे पहले प्‍लास्‍टिक के बैग में रखें और इसको समलत कर लें. जब आप इसके पकाने जा रहे हैं तो इसके पहले इसे फ्रीज से निकालें और पानी में थोड़ी देर रखें. इसके बाद इसे पकाएं.

-आप रोज ब्रस जरूर करते होंगे और इसके लिए टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल करते होंगे. टूथपेस्‍ट को भी रखने का अपना अलग तरीका है. जी हां…आप बॉबी पिन का इस्‍तेमाल करके पेस्‍ट को अच्‍छे से निकाल सकते हैं. पेस्‍ट निकालने के बाद आप पिन को आगे बढ़ाते जाएं.

-सीलिंग फैन ठंडे के दिन में भी आपके काम आ सकता है. अपने फैन के बेस को फ्लिप कर लें. ताकि ये क्लॉक वॉइस घूमें. यह गर्म हवा को नीचे फेंकता है और रूम को गर्म रखता है.

-जैली यदि आप सही तरीके से रखेंगे तो ये खाने के वक्‍त में आपको परेशानी नहीं होगी. आप जैली को उल्टा रखें ताकि कप के ढक्‍कन में ओपन होने के बाद ये आसानी से सेट हो जाए और इसका आनंद आप खाने के वक्‍त लें.

-बर्तन से पास्‍ता या उस जैसी चीजों से पानी निकालने का सही तरीका आपको जानना चाहिए. दरअसल इसके लिए छन्नी का उपयोग करें और छन्नी से पास्‍ता जैसी चीजों को दबाएं और पानी निकालें. डायरेक्‍ट छन्नी में आपको पास्‍ता उड़ेलने से बचना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें