PHOTOS: कामकाजी महिलाओं के लिए ये रसोई उपकरण हैं बेहद काम के

हर महिला चाहती है उसके घर में कुछ ऐसी चीजें होनी चाहिए जिससे उसका काम जल्दी हो जाए और उसे अपने लिए कुछ खाली समय मिल सके. तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताएंगे जिसे घर लाकर आप अपने काम को आसान कर सकती हैं.

By Shradha Chhetry | July 17, 2023 3:33 PM
undefined
Photos: कामकाजी महिलाओं के लिए ये रसोई उपकरण हैं बेहद काम के 7

इलेक्ट्रिक केतली : इलेक्ट्रिक केतली ऑफिस जाने के लिए लेट हो रहे हो, तो ऐसे समय में इलेक्ट्रिक केतली आपके काफी काम आ सकती है. यह कुछ ही सेकंड में पानी और आपकी सुबह की चाय या कॉफी को बना सकता है. जिससे आपका काफी समय भी बचेगा.

Photos: कामकाजी महिलाओं के लिए ये रसोई उपकरण हैं बेहद काम के 8

डिशवॉशर: किचन में बर्तन साफ करना सबसे मुश्किल काम लगता है. आप जितना भी बरतन साफ कर लें, कुछ देर में दोबारा गंदे बर्तन सिंक में जमा हो ही जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर डिशवॉशर ले आती है तो आपके लिए यह काम बहुत ही आसान हो जाएगा.

Photos: कामकाजी महिलाओं के लिए ये रसोई उपकरण हैं बेहद काम के 9

हैंड ब्लेंडर : हैंड ब्लेंडर मसाला पीसने से लेकर बेक करने, शेक बनाने आदि के लिए हैंड ब्‍लेंडर खूब काम आता है. ऐसे में इसकी मदद से आप रोज कभी भी आसानी से अपनी पसंदीदा चीजों को बना सकती हैं.

Photos: कामकाजी महिलाओं के लिए ये रसोई उपकरण हैं बेहद काम के 10

इलेक्ट्रिक राइस कुकर : इलेक्ट्रिक राइस कुकर किसी भी कामकाजी महिला के लिए इलेक्ट्रिक राइस कुकर बहुत काम का हो सकता है. आपको चाहे चावल बनाने हों या वेजिटेबल पकानी हो. बिरयानी बनानी हो या फिर पैनकेक बनाना हो, एक इलेक्ट्रिक कुकर आपकी बहुत मदद कर सकता है. इसके लिए बस अपनी सामग्रियों को इकट्ठा कर इसमें डालें और एक टाइमर सेट कर दें. कुकर जब तक अपना काम करेगा, आप तब तक अपने दो अन्य काम निपटा सकेंगी. इसे मैनेज करना भी आसान होता है, जिसे आप ही नहीं बल्कि घर के बाकी सदस्य भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

Photos: कामकाजी महिलाओं के लिए ये रसोई उपकरण हैं बेहद काम के 11

सेंडविच मेकर : ब्रेड में अपनी पसंद की सब्जियां और टॉपिंग्स स्टफ करके बस इसमें सेट कर दीजिए और 3-4 मिनट में आपको मिलेगा घर पर बना हेल्दी ग्रिल सैंडविज. सुबह देर हो रही हो या फिर शाम के स्नैक्स का टाइम हो तो गरमा गरम ग्रिल सैंडविच बना सकती हैं.

Photos: कामकाजी महिलाओं के लिए ये रसोई उपकरण हैं बेहद काम के 12

माइक्रोवेव ओवन : आजकल तो हर दूसरे घर में माइक्रोवेव ओवन मौजूद होता है, लेकिन अगर आपने इसे नहीं खरीदा है, तो अब खरीद लें. ओवन किचन में आपकी बहुत मदद कर सकता है. आप इसमें कई सारी चीजें बना सकती हैं. इस एक अप्लायंस में आप कुक, बेक, रोस्ट और ग्रिल कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version