स्लिम लुक के लिए ट्राई करें ये जींस, Fatty Tummy को छिपाने में मदद करेगा ये आइडिया

फैशन इंडस्ट्री में हर रोज नए-नए तरह के बदलाव हो रहे. ऐसे में कुछ चीजें ट्रेंड में आ जाती है तो कुछ कपड़े ट्रेंड से हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं. इनमें से एक जींस ही है जो शायद ही ट्रेंड से कभी खत्म होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 12:20 PM
undefined
स्लिम लुक के लिए ट्राई करें ये जींस, fatty tummy को छिपाने में मदद करेगा ये आइडिया 7

1) टमी टक जींस- इस तरह की जींस आपके पेट को छुपाने का सबसे अच्छा तरीका है. दरअसल इस तरह की जींस के ऊपरी हिस्से में टमी टकर आता है. जो बैली फैट को काफी हद तक छुपाने में मदद कर सकता है. इस जींस के साथ शर्ट या टॉप को टक करके पहन सकते हैं. सका फ्रंट लुक दिखने में काफी अच्छा लगता है.

Also Read: अमेरिका में नवरात्रि की झलक, आधी रात दो लड़कियों ने Time Square पर किया जमकर गरबा
स्लिम लुक के लिए ट्राई करें ये जींस, fatty tummy को छिपाने में मदद करेगा ये आइडिया 8

2) हाई वेस्ट जींस- इस तरह की जींस आपके लटकटे पेट अंदर छिपाएगी.ये जींस वेस्ट के ऊपर हिस्से में रहती है ऐसे में पेट को आसानी से दबाया जा सकता है.

स्लिम लुक के लिए ट्राई करें ये जींस, fatty tummy को छिपाने में मदद करेगा ये आइडिया 9

3) फ्लेयर्ड जींस- इन दिनों इस तरह की जींस काफी ट्रेंड में है. अगर आप अच्छी बॉडी शेप चाहते हैं तो इस तरह की जींस आपके लिए बेहतरीन हैं. ये जींस एंकल तक फ्लेयर रहती हैं. ऐसे में इसमें पेट पूरी तरह से ठक जाता है.

स्लिम लुक के लिए ट्राई करें ये जींस, fatty tummy को छिपाने में मदद करेगा ये आइडिया 10

4) वाइड लेग जींस- ट्रेड के अनुसार इस तरह की जींस को लड़कियां खूब पसंद करती हैं. जींस में मेगा हाई राइज कट आपके पेट को काफी हद तक छिपा देता है. इसके साथ एक अच्छे फुटवियर को पहनने पर आप काफी स्टाइलिश लुक में नजर आएंगी.

स्लिम लुक के लिए ट्राई करें ये जींस, fatty tummy को छिपाने में मदद करेगा ये आइडिया 11

5) पैरलर जींस- इस तरह के जींस के साथ आप शॉट टॉप पहन सकती है. इस पहनने पर आप की हाइट भी लंबी नजर आएगी औक आगला लुक अलग नजर आएगा.

स्लिम लुक के लिए ट्राई करें ये जींस, fatty tummy को छिपाने में मदद करेगा ये आइडिया 12

6) प्लाजो जींस- इन दिनों प्लाजो जींस का ट्रेंड में हैं. पूजा के सीजन में आप इस जींस के साथ लान्ग कुरती पहन सकती है. इससे आपका लुक प्यारा नजर आएगा और आप स्लिम नजर आएंगी.

Next Article

Exit mobile version