Thursday Born Baby Personality Traits: गुरुवार या बृहस्पतिवार को जन्मे लोगों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है. ज्योतिष और शास्त्रोंनुसार गुरुवार के दिन जन्मे बच्चे बहुत प्रबल और बुद्धिमान होते हैं.
Thursday Born Baby Personality Traits: गुरुवार या बृहस्पतिवार को जन्मे लोगों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है. ज्योतिष और शास्त्रोंनुसार गुरुवार को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आती है. गुरुवार को पैदा हुए लोगों में बुद्धिमत्ता, अच्छे संचार कौशल और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण जैसे कई सकारात्मक गुण होते हैं. ये हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. इस दिन जन्म लेने वाले लोग विभिन्न गुण विद्यमान होते हैं. आज का आर्टिकल गुरुवार को पैदा हुए लोगों पर ही केंद्रित है, जहां हम जानेंगे कि गुरुवार को जन्मे बच्चे कैसे होते हैं, उनका स्वभाव कैसा होता है और उनका भविष्य कैसा होता है. तो चलिये गोता लगाते हैं गुरुवार को पैदा हुए लोगों के बारे में जानने का प्रयास करते हैं.
गुरुवार के दिन जन्मे लोगों पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव होता है. गुरु का प्रभाव होने के कारण ऐसे लोग धार्मिक स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोगों का स्वभाव मिलनसार और अधिक चिंतन वाला होता है. पैसे खर्च करने के मामले में ये लोग थोड़े कंजूस भी होते हैं. ये लोग भविष्य में समाज सुधारक या अच्छे विचार वाले बनते हैं.
शिक्षा के प्रति इनका विशेष झुकाव रहता है. ये मार्गदर्शक के रूप एक अच्छे मित्र बनते है. समाज सुधारक व उत्तम विचारक होते है. धार्मिक प्रवृति इनको गलत मार्गों में जाने से रोकती है. धन इनके पास स्थिर रहता है ये कंजूस जैसे दिखते है लेकिन होते नही वैसे ये मितव्ययी होते है.
गुरुवार के दिन जन्में जातक अधिकतर स्वस्थ्य होते है. इन्हे रोग कम ही होते है. मोटापा, शुगर, वसा, उदर वायु, कफ, सूजन, फेफडों के रोग मुख्यत: परेशान करते है.
न्यायाधीश, वकील, मजिस्ट्रेट, ज्योतिषी, ब्राम्हण, बृहस्पति, धर्मगुरू, शिक्षक, सन्यासी, सुनार, वकालत, शेयर बाजार, शिक्षा, शिक्षा से संबंधित किताबों का व्यवसाय, धार्मिक किताबों और चित्रों का व्यवसाय, वकालत मेंनेजर, समाजिक संगठनों, धन कोश की देखरेख करने वाले, कैशियर आदि से सम्बंधित काम करते है.