Thursday Born Personality: अगर आज है आपका जन्मदिन, तो जानें कैसा होता है गुरुवार को जन्म लेने वालों का स्वभाव
Thursday Born Personality: गुरुवार या बृहस्पतिवार को जन्मे लोगों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है. ज्योतिष और शास्त्रोंनुसार गुरुवार के दिन जन्मे बच्चे बहुत प्रबल और बुद्धिमान होते हैं.
Thursday Born Baby Personality Traits: सप्ताह का हर एक दिन किसी भगवान को समर्पित होता है, जैसे सोमवार का दिन शिवजी को, मंगलवार का दिन हनुमान जी को, बुधवार का गणेश जी को तो गुरुवार का दिन विष्णु भगवान के नाम रहता है. ठीक वैसा ही कुछ होता है इस दिन जन्म लेने वालों के साथ. आपको बता दें गुरुवार या बृहस्पतिवार को जन्मे लोगों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है. ज्योतिष और शास्त्रोंनुसार गुरुवार के दिन जन्मे बच्चे बहुत प्रबल और बुद्धिमान होते हैं.
कैसे होते हैं गुरुवार को जन्में लोग?
व्यवहार
जिन लोगों का जन्म गुरुवार को होता है उनके ऊपर गुरु का प्रभाव अधिक होता है. ऐसे जातक धार्मिक स्वभाव और गंभीर चिंतन करने वाले होते हैं. गुरुवार को जन्मे व्यक्ति मिलनसार होते हैं और सभी के हित के बारे में सोचने वाले होते हैं. वहीं यदि गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो ये लोग ढोंगी साधु भी बन सकते हैं. ये लोग थोड़े कंजूस टाइप के होते हैं. इनके पास धन एकत्रित होता है. ये लोग समाज सुधारक और अच्छे विचार वाले होते हैं.
गुरुवार के दिन जन्मे लोगों की शिक्षा
शिक्षा के प्रति इनका विशेष झुकाव रहता है. ये मार्गदर्शक के रूप एक अच्छे मित्र बनते है. समाज सुधारक व उत्तम विचारक होते है. धार्मिक प्रवृति इनको गलत मार्गों में जाने से रोकती है. धन इनके पास स्थिर रहता है ये कंजूस जैसे दिखते है लेकिन होते नही वैसे ये मितव्ययी होते है.
गुरुवार के दिन जन्मे लोगों का स्वास्थ्य एवं रोग
गुरुवार के दिन जन्में जातक अधिकतर स्वस्थ्य होते है. इन्हे रोग कम ही होते है. मोटापा, शुगर, वसा, उदर वायु, कफ, सूजन, फेफडों के रोग मुख्यत: परेशान करते है.
गुरुवार को जन्मे लोगों की जुनूनी लव लाइफ
जब प्रेम जीवन की बात आती है, तो गुरुवार को पैदा होने के कारण, आप बहुत अधिक अभिव्यंजक हैं और पूरी तरह से खुले तरीके से प्यार का इजहार करते हैं, और दूसरे लोगों को कैसा लगेगा, इस पर विचार किए बिना मन की बात कह देते हैं. और यही आदत कई बार आपको मुश्किल में भी डाल देती है. हालांकि एक भावुक प्रेमी, आप आसानी से ऊब जाते हैं, और इस प्रकार आपको एक ऐसा साथी खोजने की आवश्यकता होती है जो साहसी और आउटगोइंग दोनों हो. दोस्ती के मोर्चे पर, आपको उन लोगों का साथ मिलता है जिनका जन्म 3, 21 और 30 तारीख के तहत हुआ है. जब राज़ की बात आती है, तो आप चीज़ों को साझा करने के लिए अधिक उत्साहित हो सकते हैं.
कैसी होती हैं महिलाएं
गुरुवार को जन्म लेने वाली महिलाएं बहुत आधुनिक नहीं होती हैं. उनकी विचारधारा जरूर खुली होती है लेकिन वे सीमा में रहना ही पसंद करती हैं. इस वजह से उनको अक्सर घमंडी भी समझा जाता है जबकि ऐसा होता नहीं है. लेकिन हां, इनकी दोस्ती सभी से नहीं हो पाती है. ये महिलाएं धार्मिक प्रवृति की भी होती हैं. इनका रंग गोरा होता है लेकिन चेहरे पर गुलाबी रंगत की जगह पीलापन दिखता है.
गुरुवार के दिन जन्मे लोगों का करियर और रोजगार
न्यायाधीश, वकील, मजिस्ट्रेट, ज्योतिषी, ब्राम्हण, बृहस्पति, धर्मगुरू, शिक्षक, सन्यासी, सुनार, वकालत, शेयर बाजार, शिक्षा, शिक्षा से संबंधित किताबों का व्यवसाय, धार्मिक किताबों और चित्रों का व्यवसाय, वकालत मेंनेजर, समाजिक संगठनों, धन कोश की देखरेख करने वाले, कैशियर आदि से सम्बंधित काम करते है.
ये हो सकती हैं परेशानियां
गुरुवार को जन्मे लोगों को कुछ खास सेहत संबंधी समस्याएं बहुत परेशान करती हैं. लीवर, खून, हार्ट से जुड़ी तकलीफें अक्सर इन लोगों को परेशान करती हैं. वहीं अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को जन्म लेने वाले लोग ज्यादा मोटे होते हैं.
हार्टविक कॉलेज के निदेशक ने कही ये बात
न्यूयॉर्क के हार्टविक कॉलेज के निदेशक के अनुसार सप्ताह के सभी सातों दिन ग्रहों के नाम पर रखे गए हैं. जैसे सूर्य का दिन, चंद्रमा का दिन, उसी तरह गुरुवार का संबंध नॉर्स देवता और बृहस्पति ग्रह से है, जिसे थोर का दिन भी कहा जाता है. गुरुवार बृहस्पति का दिन है (थोर का दिन – थॉर द नॉर्स गॉड ऑफ थंडर्स बृहस्पति/ज़ीउस के साथ जुड़ा हुआ है). ज़ीउस की शाही प्रकृति गुरुवार को पैदा हुए बच्चे को आशावाद और शुभकामनाएं देती है.
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी..