Fashion Tips: अपने पुराने कपड़े को करें रिसायकल पाएं स्टाइलिश लुक
बदलते जमाने के दौर में फैशन की डिमांड बढ़ गयी है. हर कोई स्टाइलिश और कूल दिखना चाहता है. वक्त के साथ-साथ फैशन ट्रेंड्स भी तेजी से बदलता जा रहा है. ऐसे में पुराने कपड़ों को थोड़ा-सा क्रिएटिव बनाकर एक अच्छा लुक दे सकते हैं. तो आइए जानतें हैं पुराने कपड़ों को कैसे रिसायकल कर बनाए स्टाइलिश ड्रैस.
बदलते जमाने के दौर में फैशन की डिमांड बढ़ गयी है. हर कोई स्टाइलिश और कूल दिखना चाहता है. वक्त के साथ-साथ फैशन ट्रेंड्स भी तेजी से बदलता जा रहा है. ऐसे में किसी के लिए भी हर दूसरे दिन नये कपड़े खरीदना संभव भी नहीं है, लेकिन घर में कई कपड़े हैं, जो या तो पुराने हो गये हैं या फिर अब फिट नहीं आ रहे, तो इन कपड़ों को हटाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि थोड़ा-सा क्रिएटिव होकर आप इसे ऐसा लुक दे सकती हैं, जो स्टाइलिश भी होगा और फैशन ट्रेंड्स में भी. पुराने कपड़ों को रिसायकल करने के लिए ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
फटी जींस से नयी शॉर्ट्स
अगर आप एक ही जींस पहन-पहन कर बोर हो गयी हैं या फिर जींस पुरानी हो गयी है और अब आप इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो उसे फेंकने की बजाय स्टाइलिश लुक दे सकती हैं. आप कटी-फटी और पुरानी जींस को काटकर नयी शॉर्ट्स बना सकती हैं. इसके लिए बस आपको एक कैंची उठानी है और जींस के उस पार्ट को काटकर अलग कर देना है, जो खराब हो गयी है. अब आप इसे जैसा चाहें, वैसा लुक दे सकती हैं.
पुरानी साड़ी से इवनिंग गाउन
कई बार साड़ियां या दुपट्टे पुराने होने पर या फट जाने पर उसका इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है. लेकिन ऐसा करने की बजाय आप उसका स्टाइलिश सूट या इवनिंग गाउन बना सकती हैं. उसके लिए सबसे पहले इस्तेमाल योग्य फ्रैब्रिक को छांट लें. नया ड्रेस फैब्रिक लेने की बजाय इसे स्टाइलिश सूट या इवनिंग गाउन बना सकती हैं. अगर साड़ी में फैंसी बॉर्डर या सेक्विन या फिर सुंदर लेस है, तो इसमें से लहंगे के लिए कपड़ा निकाल सकती हैं और जो भी कपड़ा बच जाये, उसका इस्तेमाल ब्लाउज या दुपट्टा बनाने में भी कर सकती हैं.