Tips and Tricks: रोजमर्रा की चीजों से जुड़ी ये ट्रिक्स आजमाकर देखें, हमें याद करेंगे आप
हम रोज अपने जीवन में कई ऐसे काम करते हैं जिन्हें और भी आसानी से किया जा सकता है. इस स्टोरी में हम आपको उन्ही ट्रिक्स के बारे में बताने वाले जिनके मदद से आप अपने जीवन को और भी आसान बना सकेंगे. तो चलिए लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
Easy Life Hacks: सबसे पहले इजी लाइफ हैक्स शब्द का मतलब जान लेते हैं. इस शब्द का मतलब है ऐसी चीजें जो हमारे रोजमर्रा के जीवन को आसान बना देते हैं. हम रोज ऐसे कई काम करते हैं जिन्हे करना वैसे तो आसान ही होती है लेकिन, इन ट्रिक्स की मदद से और भी आसानी से किया जा सकता है. इस स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कई ट्रिक्स और हैक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपना जीवन और भी आसान बना सकेंगे. तो चलिए इन हैक्स पर डालते हैं एक नजर.
लगेज बैग में बांधे रंगीन कपड़ा
जब भी हम फ्लाइट या ट्रैन से कहीं ट्रेवल करते हैं तो अपने साथ ट्रॉली बैग जरूर कैरी करते हैं. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि एयरपोर्ट पर दो एक ही तरह के बैग्स होने की वजह से अपना बैग पहचानने में परेशानी हो जाती है. इस सिचुएशन से बचने के लिए घर से नकलते समय अपने ट्रॉली से एक रंगीन कपड़ा बांध लें. ऐसा करने से आप अपने लगेज बैग को आसानी से पहचान सकेंगे.
की-बोर्ड की सफाई ऐसे करें
आपने कंप्यूटर का इस्तेमाल तो किया ही होगा. क्या आपने कभी उसमे फसे हुए धूल के कणों को देखा है? अक्सर हम अपने गंदे की-बोर्ड को नजरअंदाज कर देते हैं. अगर आप भी अपना गन्दा की-बोर्ड साफ़ करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. आपको बस अपने पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करना होगा. टूथब्रश की मदद से आप गहराई में फंसे धूल को भी आसानी से साफ़ कर सकेंगे.
बदबूदार जूतों से हटाएं बदबू
अक्सर लम्बे समय तक इस्तेमाल होने की वजह से हमारे जूतों में से बदबू आने लगती है. ऐसा होना कई बार शर्मनाक भी हो जाता है. अगर आपको अपने जूतों से ऐसे ही गंध को हटाना है तो इसके लिए आपको केवल टी-बैग्स की ही जरुरत पड़ेगी. आपको केवल इन टी बैग्स को रात भर अपने जूते में डालकर छोड़ देना है. इस हैक के इस्तेमाल से आपके जूते से सारी बुरी बदबू हैट जाएगी.
गहराई में फंसे सामान को ऐसे निकालें
कई बार हमारे छोटे और कीमती सामान गिर जाते हैं और कहीं कोने में घुस जाते हैं. ऐसे सिचुएशन से बचने के लिए सबसे पहले अपने वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. छोटी वस्तुओं को निकालने के लिए अपने वैक्यूम क्लीनर के सामने में मोजा फंसा लें और उसके बाद ही उसे ऑन करें। ऐसा करने से आपका फंसा हुआ सामान आसानी से बाहर आ जाएगा.