Tips for Short Height Girls: शॉर्ट हाइट की लड़कियों के लिए टॉप स्टाइलिंग टिप्स, एक बार जरूर करें ट्राई

Tips for Short Height Girls: अगर आपकी हाइट कम है तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप जो भी टॉप डिजाइन ट्राई करें, उसे पहनकर आप छोटी न दिखें. वरना आपका लुक पूरी तरह से खराब हो सकता है.

By Bimla Kumari | October 6, 2024 1:56 PM

Tips for Short Height Girls: अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम कपड़े खरीदने जाते हैं तो अलग-अलग तरह की ड्रेस, सूट, साड़ी आदि खरीदते हैं. कई बार ऐसा होता है कि डिज़ाइन काफी होने की वजह से हम उसे खुद पर मैच किए बिना ही ले लेते हैं, जिसकी वजह से वो कपड़ा कभी पहनने को नहीं आता. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ पैटर्न ऐसे होते हैं जो हमारे शरीर पर सूट नहीं करते. अगर आपकी हाइट कम है तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप जो भी टॉप डिजाइन ट्राई करें, उसे पहनकर आप छोटी न दिखें. वरना आपका लुक पूरी तरह से खराब हो सकता है.

स्ट्राइप पैटर्न टॉप स्टाइ


अगर आपकी भी हाइट और लोगों से कम है तो आपको कभी भी स्ट्राइप पैटर्न वाले टॉप को स्टाइल नहीं करना चाहिए. इसमें बने डिजाइन को स्टाइल करके आप जवां दिखेंगी. इसमें आपको न तो बड़ा पैटर्न ट्राई करना चाहिए और न ही छोटा. आप चाहें तो इसकी जगह प्लेन टॉप को स्टाइल कर सकती हैं. ये आपको परफेक्ट लुक देगा और आपको छोटा भी नहीं दिखाएगा.

also read: Copper Triangle benefits: घर में तांबे का त्रिकोण रखना माना जाता है शुभ, देगा…

Tips: कोशिश करें कि इस तरह की ड्रेस को भी स्टाइल न करें

ढीले टॉप को स्टाइल न करें

अक्सर हम कंफर्टेबल रहने के लिए ढीले टॉप या टी-शर्ट को स्टाइल करते हैं. यह लुक खासकर गर्मियों के मौसम में सबसे अच्छा लगता है, लेकिन ऐसा न करें, आपको लगेगा कि आप इस टॉप में अच्छी लगेंगी. ऐसा नहीं है, इससे आप जवां दिखेंगी. इसे स्टाइल करने के बाद आपकी हाइट कम दिखेगी. इसलिए अपने साइज के हिसाब से ही टॉप चुनें जो आप पर अच्छा लगे.

बड़े ब्लॉक प्रिंट वाले टॉप को स्टाइल न करें

मार्केट में आपको कई सारे टॉप के डिजाइन मिल जाएंगे. इनमें से कुछ ऐसे होंगे जो आपको काफी पसंद आएंगे. लेकिन इन्हें स्टाइल करने के बाद आपकी हाइट काफी छोटी नजर आएगी. आपको इससे दूरी बनानी होगी. इसके लिए आपको अपने टॉप के डिजाइन से ब्लॉक प्रिंट को हटाना होगा. इस तरह के टॉप में बने बड़े डिजाइन अच्छे तो लगते हैं लेकिन हाइट को छोटा दिखाते हैं. इसकी जगह आप छोटे ब्लॉक प्रिंट ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं.

also read: Outfit For Garba Night: गरबा नाइट में घाघरा-चोली नहीं पहनें ये…

छोटी हाइट वाली लड़कियों को अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सिर्फ आउटफिट ही नहीं बल्कि कई और चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए. तभी वह खूबसूरत दिखेंगी.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version