12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Remove Facial Hair Naturally: चेहरे के अनचाहे बालों को इन घरेलू तरीके से करें रिमूव, फॉलो करें टिप्स

Remove Facial Hair Naturally: आप चेहरे के बाल हटाने के लिए प्राकृतिक तरीके भी आजमा सकती हैं. आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कम खर्च में चेहरे के बाल हटाने के आसान तरीके बताएंगे.

Remove Facial Hair Naturally: चेहरे पर बाल प्राकृतिक होते हैं, लेकिन ये देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते. इसलिए महिलाएं इन्हें छिपाने के लिए ब्लीच से लेकर फेशियल वैक्स तक सब कुछ करती हैं. चेहरे पर बाल होने की वजह से चेहरे पर मेकअप ठीक से नहीं लग पाता.

क्या आप भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करती हैं? आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. महिलाओं को अक्सर शिकायत रहती है कि रेजर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर जल्दी बाल उग आते हैं. आप चेहरे के बाल हटाने के लिए प्राकृतिक तरीके भी आजमा सकती हैं. आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कम खर्च में चेहरे के बाल हटाने के आसान तरीके बताएंगे.

क्या फिटकरी से चेहरे के बाल हटाए जा सकते हैं?

आपने भी देखा होगा कि शेविंग के बाद त्वचा पर फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है. आप चेहरे के बाल हटाने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं.
सबसे पहले फिटकरी का पाउडर बना लें. आप चाहें तो बाजार से भी फिटकरी का पाउडर खरीद सकती हैं.
एक चम्मच फिटकरी के पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल और आधे नींबू का रस मिलाएं.
अब दोनों चीजों को मिला लें.
इस पेस्ट का इस्तेमाल आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कर सकते हैं.
चेहरे के बाल हटाने के लिए सबसे पहले फेसवॉश से चेहरा साफ करें.
अब ब्रश की मदद से पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं.
जब पेस्ट सूख जाए तो पानी से त्वचा को साफ कर लें.
चेहरे के बाल हटाने के लिए इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करना फायदेमंद रहेगा.

also read: Good Sleeping Tips: अगर आप चाहते हैं बिस्तर पर जाते ही आ जाए गहरी…

also read: Vaastu Tips: गिलहरी का रोजाना आपके घर पर आना दे रहा शुभ संकेत, जानें…

New Project 2024 07 26T145505.412
Remove facial hair naturally: चेहरे के अनचाहे बालों को इन घरेलू तरीके से करें रिमूव, फॉलो करें टिप्स 3

ओट्स से चेहरे के बाल कैसे हटाएं?

क्या आपके चेहरे पर बहुत सारे बाल हैं? इन्हें हटाने के लिए आपको रेजर की जरूरत नहीं है. आप ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. नाश्ते के लिए ओट्स एक अच्छा और हेल्दी ऑप्शन है. इसके अलावा यह चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद है. ओट्स के इस्तेमाल से त्वचा एक्सफोलिएट हो जाती है. साथ ही यह ऑयली स्किन के लिए भी फायदेमंद है. आप ओट्स से फेस पैक बना सकते हैं-

पैक बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स को मिक्सर में पीस लें, ताकि यह पाउडर के रूप में बदल जाए.
अब कटोरी में दो चम्मच ओटमील पाउडर और एक चम्मच पका हुआ केला डालें.
केले को पाउडर के साथ अच्छे से मैश करें.
इस पैक को चेहरे पर लगाएं और त्वचा पर गोलाकार गति में मसाज करें।
अब पैक को पूरी तरह सूखने दें.
थोड़ी देर बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें.
आप इस घरेलू उपाय को हफ्ते में दो बार आजमा सकते हैं और आपको कुछ ही समय में फर्क दिखने लगेगा.

also read: Bad Luck Tree for Home: घर पर नहीं आनी चाहिए इन पेड़ों की छाया,…

also read: M Name Personality: बेहद इमोशनल होते हैं M अक्षर के नाम वाले लोग, जानें…

New Project 2024 07 26T145558.982
Remove facial hair naturally: चेहरे के अनचाहे बालों को इन घरेलू तरीके से करें रिमूव, फॉलो करें टिप्स 4

जेलेटिन से चेहरे के बाल कैसे हटाएं?

अगर आप चेहरे के बालों से परेशान हैं तो इसे हटाने के लिए जिलेटिन पाउडर और दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों चीजों से मास्क बनाया जा सकता है.
एक कटोरी में दो चम्मच जिलेटिन पाउडर में दूध और नींबू का रस मिलाएं.
अब कटोरी को 15 से 20 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें.
चेहरे के बाल हटाने वाला मास्क तैयार है.
मास्क का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को साफ करें.
जब मास्क सूख जाए तो इसे हटा दें.

चेहरे के बाल हटाने के लिए क्या करें


खुबानी एक फल है. इसका इस्तेमाल कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है. खुबानी की मदद से आप चेहरे के बाल हटा सकते हैं. इसके लिए आपको खुबानी पाउडर की जरूरत होगी.
2-3 चम्मच खुबानी पाउडर लें. अब इस पाउडर में शहद मिला लें. ये रहा बाल हटाने का पेस्ट. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. जब पेस्ट सूख जाए तो इसे छील लें. इस पेस्ट के इस्तेमाल से चेहरे के बाल हट जाएंगे. चेहरे के बाल हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करने से बचें. साथ ही, चेहरे पर वैक्स करवाएं. चेहरे के बाल छिपाने के लिए आप ब्लीच भी करवा सकते हैं.

नोट- अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो चेहरे पर फिटकरी और नींबू के रस का इस्तेमाल न करें. फिटकरी के इस्तेमाल से त्वचा पर खुजली, लालिमा और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें