23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tooth Care: दांतों की खोई चमक वापस दिलाएगा चारकोल, जानें क्या है फायदें

Tooth Care: अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके दांत दिन-प्रतिदिन पीले होते जा रहे हैं, तो इस लेख में आपको यह बतलाया जा रहा है कि चारकोल पाउडर का इस्तेमाल करके आप कैसे अपने दांतों को स्वस्थ बना सकते हैं.

Tooth Care: हर व्यक्ति की यह चाहत होती है कि वह हर पैमाने पर खुद को बिल्कुल सही रखे ताकि उसके आत्मविश्वास में कोई कमी ना हो, चाहे कपड़े हो, मेकप हो या हेयर स्टाइल हर इंसान अपना बेस्ट दिखना चाहता है. अपने आप को बाहरी रूप से सही रखते हुए लोग अक्सर ऐसी चीजों पर ध्यान देना भूल जाते हैं, जो उनके लुक को अच्छा या बुरा बनाने में बहुत महत्वपूर्ण होती है, इनमें से एक अपने दांतों का ठीक प्रकार से ख्याल रखना भी शामिल होता है. दांतों का सही प्रकार से ध्यान नहीं रखने के कारण दांतों की सुंदरता और सफेदी खराब हो जाती है, जो व्यक्ति के पूरे लुक को खराब कर देती है और यह उसके आत्मविश्वास को कम करने के लिए काफी होता है. अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके दांत दिन-प्रतिदिन पीले होते जा रहे हैं, तो इस लेख में आपको यह बतलाया जा रहा है कि चारकोल पाउडर का इस्तेमाल करके आप कैसे अपने दांतों को स्वस्थ बना सकते हैं.

क्या होता है चारकोल पाउडर?

Istockphoto 1001838396 612X612 1
Credit-istock

ऐक्टीवेटेड चारकोल पाउडर एक प्रकार का महीन, काला पाउडर होता है, जो कोयला, लकड़ी या नारियल के खोल का बना होता है. दांतों को सफेद बनाने के लिए चारकोल पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है, यह ओरल हाइजीन के लिए भी अच्छा माना जाता है. एक्टिवेटेड चारकोल दांतों से पीलेपन को हटाने में मदद करता है और दांतों के प्राकृतिक रंग को वापस पाने में भी मदद करता है.

Also read: Parenting Tips: बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करेंगे गांधी जी के ये सिद्धांत

Also read: Skin Care: महंगे प्रोडक्टस के बिना अच्छी बनेगी स्किन, ऐसे करें जैस्मिन तेल का इस्तेमाल

दांतों के लिए चारकोल पाउडर के फायदे

दांतों को सड़ने से रोकता है

Istockphoto 2166513427 612X612 1
Credit-istock

एक्टिवेटेड चारकोल में डिटॉक्सिफाइंग करने का गुण होता है, जो दांतों को साफ और स्वस्थ बनाने में मदद करता है. यह मुंह के पीएच लेवल को बैलेन्स करने की क्षमता रखता है और दांतों में फैलने वाली कैविटी को भी रोकता है, यह दांतों की सड़न की समस्या को भी खत्म करता है.

दांतों से पीलापन दूर करता है

Istockphoto 625443526 612X612 1
Credit-istock

अगर आपके दांत पीले होते जा रहे हैं, तो चारकोल पाउडर के इस्तेमाल से आप अपने दांतों की प्राकृतिक चमक को वापस पा सकते हैं, अगर आपके पास चारकोल पाउडर मौजूद नहीं है तो आप ऐसे टूथ पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें चारकोल पाउडर मौजूद होता है.

Also read: Hair Care: कंघी करते समय ना करें ये सामान्य गलतियां, बाल होते हैं कमजोर

सावधानियां

चारकोल पाउडर प्राकृतिक रूप से बनाया जाता है, इसलिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि इससे आपको किसी भी प्रकार की कोई ऐलर्जी तो नहीं हो रही है, इसका इस्तेमाल करते हुए इस बात पर ध्यान देना भी आवश्यक है कि इस पाउडर का इस्तेमाल अपने दांतों पर आराम-आराम से करें और इसे तेजी से ना रगड़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें