12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top Indian Baby Names: ये है पॉपुलर नामों की लिस्ट, बेहद दमदार हैं इन नामों के अर्थ

Top Indian Baby Names: परिवार के लोग ही नहीं बल्कि रिश्तेदार भी नए-नए नाम सुझाने लगते हैं. महीनों पहले से ही सोच लिया जाता है कि अगर बेटा हुआ तो यही नाम रखा जाएगा और अगर बेटी हुई तो उसके लिए यही नाम सबसे प्यारा रहेगा. आइए जानते हैं पॉपूलर नामों की लिस्ट-

Top Indian Baby Names: हर कोई अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छे नाम की तलाश करता है और अब बच्चों को सार्थक नाम देने का चलन बढ़ गया है. अगर आप भी बच्चे को जन्म देने वाले हैं तो आप यहां से उसके लिए एक खूबसूरत नाम चुन सकते हैं.

जिस घर में नया मेहमान आने वाला होता है, वहां परिवार के लोगों का उत्साह कमाल का होता है. परिवार के लोग ही नहीं बल्कि रिश्तेदार भी नए-नए नाम सुझाने लगते हैं. महीनों पहले से ही सोच लिया जाता है कि अगर बेटा हुआ तो यही नाम रखा जाएगा और अगर बेटी हुई तो उसके लिए यही नाम सबसे प्यारा रहेगा. आइए जानते हैं पॉपूलर नामों की लिस्ट-

also read: Ahoi Ashtami 2024 Date: अहोई अष्टमी पर तारे देखना क्यों है…

लड़कों के नाम

New Project 2024 10 18T151017.451 1
Top indian baby names: ये है पॉपुलर नामों की लिस्ट, बेहद दमदार हैं इन नामों के अर्थ 3

लड़कों के नामों में आरव, अर्नव, अरहान और अरमान इस साल भी टॉप ट्रेंड में बने हुए हैं. जबकि कुछ अन्य नाम जो काफी पसंद किए जा रहे हैं, वे इस प्रकार हैं…

  1. आकर्ष – आकर्षक
  2. बादल – अंबर, मेघ
  3. भाविन – विजेता, विद्यमान
  4. चिराग – दीपक
  5. दर्शित – आदरणीय
  6. देवांश – देवताओं का अंश
  7. आजाद – बंधनों से मुक्त
  8. दिवित – सदा रहने वाला
  9. दिविज – स्वर्ग में जन्मा
  10. इवान – ईश्वर द्वारा दिया गया
  11. विहान – सुबह
  12. यक्षित – सदा रहने वाला, स्थायी
  13. युवान – भगवान शिव
  14. जैन – ईश्वर का प्रकाश
  15. जिविन – जीवन देने वाला

also read: Baby Girl: दीपावली पर मां लक्ष्मी से प्रेरित बेटियों के लिए…

ये नाम बच्चियों के लिए पसंद किए जाएंगे

New Project 2024 09 24T153121.735 1
Top indian baby names: ये है पॉपुलर नामों की लिस्ट, बेहद दमदार हैं इन नामों के अर्थ 4

आर्ना – लक्ष्मी
आदिरा – मजबूत
अहाना – सूरज की पहली किरण
अलीशा – सभ्य, प्रकाश
अमनी – इच्छा का टुकड़ा
चार्वी – सुंदर
दीया – दीप
इला – पृथ्वी
ईवा – जीवित (जीवित)
जिया – प्रिय
किआरा – प्रिय
काशवी – चमक, चमक
महिका – ओस की विशेष बूँदें
मन्नत – इच्छा,
मिराया – भगवान कृष्ण को समर्पित

also read: Baby Names: दीपावली पर गणेश जी से जुड़े यूनिक और शुभ…

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें