22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tour and Travels: अब लद्दाख के इन हिस्सों में भी घमूने जा सकेंगे सैलानी, सेल्फी पॉइंट, मेडिकल सेंटर भी बनेंगे

लद्दाख के कुछ स्थानों को पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय यहां के प्रशासन का इस क्षेत्र को दुनिया भर के पर्यटकों के लिए अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक प्रतीकात्मक बदलाव का प्रतीक है.

Undefined
Tour and travels: अब लद्दाख के इन हिस्सों में भी घमूने जा सकेंगे सैलानी, सेल्फी पॉइंट, मेडिकल सेंटर भी बनेंगे 9

यदि आप लंबे समय से लद्दाख यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो प्रतीक्षा शायद कुछ समय के ही खत्म हो सकती है. इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख प्रशासन ने पर्यटकों के लिए कुछ ‘नो-एंट्री’ प्वाइंट खोलने की योजना की घोषणा की है.

Undefined
Tour and travels: अब लद्दाख के इन हिस्सों में भी घमूने जा सकेंगे सैलानी, सेल्फी पॉइंट, मेडिकल सेंटर भी बनेंगे 10

इस पहुंच का मतलब है कि मार्सिमिक ला, त्सोग्त्सालो और चांग चेनमो क्षेत्र जैसे स्थान पहले की तुलना में कहीं अधिक खुले हैं जिसका आंनद पर्यटक ले सकते हैं.

Undefined
Tour and travels: अब लद्दाख के इन हिस्सों में भी घमूने जा सकेंगे सैलानी, सेल्फी पॉइंट, मेडिकल सेंटर भी बनेंगे 11

टाइम्स ऑफ इंडिया के एक आर्टिकल में बताया गया है कि जल्द ही आप रणनीतिक चांग चेनमो सेक्टर की ओर भी बाइक चला सकेंगे, जो केंद्र शासित प्रदेश में एक वर्जित क्षेत्र था. यह सेक्टर मशहूर पैंगोंग झील के पेट्रोलिंग प्वाइंट्स के करीब है.

Undefined
Tour and travels: अब लद्दाख के इन हिस्सों में भी घमूने जा सकेंगे सैलानी, सेल्फी पॉइंट, मेडिकल सेंटर भी बनेंगे 12

सूत्रों का कहना है कि पर्यटकों को अब 18314 फीट ऊंचे मर्सिमिक ला (पास) से सोग्त्सलो तक घूमने की इजाजत होगी.

Undefined
Tour and travels: अब लद्दाख के इन हिस्सों में भी घमूने जा सकेंगे सैलानी, सेल्फी पॉइंट, मेडिकल सेंटर भी बनेंगे 13

चीन के साथ एलएसी इन क्षेत्रों के करीब है. टीओआई की रिपोर्ट में भारतीय सेना मुख्यालय की उनकी क्वेरी के जवाब का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है:, “भारतीय सेना ने हॉट स्प्रिंग और त्सोग्ट सालो जैसे अन्य स्थानों के अलावा मार्सिमिक ला सहित कई ट्रेक और मार्गों को खोलने का समर्थन किया है.”

Undefined
Tour and travels: अब लद्दाख के इन हिस्सों में भी घमूने जा सकेंगे सैलानी, सेल्फी पॉइंट, मेडिकल सेंटर भी बनेंगे 14

खबरों की मानें तो इन जगहों के खुलने से पहले कुछ सेल्फी पॉइंट और मेडिकल सेंटर भी बनेंगे. इन स्थलों का निर्माण सीमा सड़क संगठन द्वारा किया जाएगा. आप उस क्षेत्र में गर्म झरनों की यात्रा करने में भी सक्षम होंगे जो पहले अन्य पर्यटकों द्वारा नहीं देखे गए थे.

Undefined
Tour and travels: अब लद्दाख के इन हिस्सों में भी घमूने जा सकेंगे सैलानी, सेल्फी पॉइंट, मेडिकल सेंटर भी बनेंगे 15

इन स्थानों को खोलने का लद्दाख प्रशासन का निर्णय इस क्षेत्र को दुनिया भर के पर्यटकों के लिए अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक प्रतीकात्मक बदलाव का प्रतीक है.

Undefined
Tour and travels: अब लद्दाख के इन हिस्सों में भी घमूने जा सकेंगे सैलानी, सेल्फी पॉइंट, मेडिकल सेंटर भी बनेंगे 16

लद्दाख, लंबे समय से, केवल 3 इडियट्स, जब तक है जान और लक्ष्य जैसी बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से पर्दे पर देखा गया है. यहां तक ​​कि बहुप्रशंसित हॉलीवुड फिल्म क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी यहां की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें