14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गोवा के Beach पर बैठकर पर्यटक ऑफिस का कर सकते हैं काम, राज्य सरकार कर रही है विचार, जानें पूरा मामला

गोवा बीच से अब जल्द ही पर्यटक मंनोरंजन के साथ-साथ ऑफिस का जरूरी काम भी कर सकते हैं. ये सुविधा देने पर राज्य सरकार विचार कर रही है. रोहन खुंटे ने कहा, ''कोई भी व्यक्ति समुद्र तट पर काम कर सकता है, घूम सकता है और वापस लौट सकता है.

अगर आप गोवा (Goa) में छुट्टियां बिताने का मन बना रहे हैं, तो जरूरी नहीं कि इसके लिए आपको अपने ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़े. आप बिना छुट्टी लिए भी गोवा के समंदर का मजा ले सकते हैं और अपना काम भी आसानी से कर सकते है. दरअसल, राज्य सरकार पर्यटकों को ऐसी सुविधा देने पर विचार कर रही है. बता दें कि अगर ऐसा हुआ तो आप गोवा में एंजॉय करने के साथ-साथ अपने ऑफिस का काम भी आसानी से कर सकते हैं.

राज्य के पर्यटन मंत्री ने कही ये बात

राज्य के पर्यटन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खुंटे ने बुधवार रात को विधानसभा में कहा कि गोवा सरकार समुद्र तटों पर घूमने के साथ ही काम करने की सुविधा देकर ”वर्केशन गोवा की संस्कृति” को बढ़ावा देने जा रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में इसके लिए दक्षिण गोवा जिले में बेनोलिम समुद्र तट और उत्तर गोवा जिले में मोर्जिम तथा मिरामार समुद्र तटों की पहचान की गयी है.

गोवा में मस्ती के साथ करे ऑफिस का काम

रोहन खुंटे ने कहा, ”कोई भी व्यक्ति समुद्र तट पर काम कर सकता है, घूम सकता है और वापस लौट सकता है. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे रही हैं.” उन्होंने कहा ”हम चाहते हैं कि ऐसे लोग यहां आएं और हमारे द्वारा स्थापित ‘को-वर्किंग स्टेशनों’ से काम करते हुए गोवा के खूबसूरत तटों का आनंद लें. साथ ही ये लोग आईटी पारिस्थितिकी तंत्र में हमारी मदद भी करें.”

Also Read: Ranil Wickremesinghe: 28 साल की उम्र में संसद से श्रीलंका के राष्ट्रपति तक का सफर, ऐसा है रानिल का इतिहास

गोवा में आते है लाखों पर्यटक

आपको बता दें कि गोवा ऐसी जगह है, जहां ज्यादातर लोग मस्ती करने और रिलेक्स होने जाते है. यहां कई सारी ऐसी बीचेस या क्रूज है, जहां आपको काफी मजा आएगा. हर साल लाखों पर्यटक यहां छुट्टियां मनाने जाते हैं. ऐसे में अब कल्पना कीजिए कि वर्क फ्रॉम होम में आपको ऑफिस के साथ-साथ गोवा में समुद्र का नजारा भी देखने को मिल जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें