Air Travel Tips: पहली बार फ्लाइट में ट्रैवल करने जा रहे हैं तो ना करें ये गलतियां, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Air Travel Tips: कई लोग जो पहली बार यात्रा कर रहे होते हैं, उन्हें प्लेन में यात्रा का एक्साइटमेंट भी होता है. ऐसे में कई लोग एक्साइटमेंट में कुछ चीजें भूल जाते हैं और जाने-अनजाने कुछ ऐसा करते हैं. जिससे आसपास के लोगों तो परेशानी हो सकती है या खुद अपना मजाक उड़वा सकते हैं.

By Shaurya Punj | July 17, 2023 11:45 AM

Air Travel Tips: भारत जैसे देश में कई ऐसे परिवार व लोग हैं, जो हवाई सफर को सपने जैसा मानते हैं. खासकर मिडिल क्लास परिवार के लोग हवाई जहाज में सफर करने का ख्वाब देखते हैं. कई लोग जो पहली बार यात्रा कर रहे होते हैं, उन्हें प्लेन में यात्रा का एक्साइटमेंट भी होता है. ऐसे में कई लोग एक्साइटमेंट में कुछ चीजें भूल जाते हैं और जाने-अनजाने कुछ ऐसा करते हैं. जिससे आसपास के लोगों तो परेशानी हो सकती है या खुद अपना मजाक उड़वा सकते हैं.

एयरपोर्ट पर लेट न आएं

देश में ट्रेन भले ही देर से खुले या पहुंचे पर फ्लाइट अकसर टाइम पर ही रहती है. अगर आप कहीं ये एयर ट्रैवल कर रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले से ही बहुत से प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. अगर आप प्लेन से यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी एयरपोर्ट पर लेट न पहुंचे. इससे आपकी फ्लाइट छूटने का खतरा तो होता ही है साथ ही आप की वजह से दूसरे यात्रियों और क्रू मेंबर्स का समय भी बर्बाद होता है. इसलिए जरूरी है कि एयरपोर्ट पर हमेशा सही वक्त पर पहुंचें.

अपना टिकट न भूलें

प्लेन में सफर करने के लिए सबसे जरूरी है फ्लाइट का टिकट होना. अक्सर लोग अपना फ्लाइट टिकट या बोर्डिंग टाइम उत्सुकता या जल्दबाजी में भूल जाते हैं. ऐसा करने से आप अपनी फ्लाइट को मिस कर सकते हैं. ध्यान रखें कि सफर से पहले अपने फ्लाइट शेड्यूल को चेक कर ले कि डिपार्चर के समय में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है.

साथ में रखें हल्का खाना

जो भी व्यक्ति फ्लाइट में सफर करते हैं कम से कम उन्हें अपने साथ खाने का सामान तो जरूर रखना चाहिए. कई बार फ्लाइट भी देरी से उड़ान भरती हैं. ऐसे में आपका सामान ही है, जो हल्का-फुल्का पेट भरने में आपकी मदद कर सकता है. इसके अलावा जो छोटी दूरी की यात्रा करते हैं कम समय के लिए सफर करते हैं, ऐसे में केबिन क्रियू के ऊपर होता है कि वे आपको कब खाना सर्व करेंगे. इसलिए भी आपको अपने साथ खाना साथ में रखना चाहिए.

उड़ान भरने से पहले ही हो जाएं फ्रेश

अगर आप फ्लाइट से सफर करना शुरू कर रहे हैं तो बेहतर होगा आप हवाई जहाज के उड़ान भरने से पहले ही एयरपोर्ट पर फ्रेश हो जाएं. क्योंकि उड़ान भरने से पहले ही अगर आप टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए जाते हैं, तो ऐसे में अटेंडेंट को काउंटिंग करने में दिक्क्त होती है और काउंटिंग पूरी न होने पर फ्लाइट देरी से उड़ान भरती है. इसकी वजह से बाकी यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है.

फ्लाइट अटेंडेंट से मदद लेने में झिझकें नहीं मदद लें

जब आप फ्लाइट में प्रवेश करें तो टिकट के मुताबिक अपनी निर्धारित सीट को तलाश करें. अगर आपको सीट तलाशने में परेशानी हो रही हो तो फ्लाइट अटेंडेंट से बिना झिझक मदद लें. अपना सामान यानी केबिन बैग सीट के ऊपर दिए शेल्फ में रख सकते हैं. फोन को फ्लाइट मोड पर रखें या बंद कर दें. फ्लाइट स्टाफ के निर्देशों को ध्यान से सुनें.

अपनी सीट का चयन सोच-समझकर करें

अगर आपको लगता है कि फ्लाइट के दौरान आप काफी बार उठने वाले हैं तो खिड़की वाली सीट बिल्कुल न लें. ऐसे में आपको गलियारे के पास वाली सीट लेनी चाहिए. अगर आप खिड़की वाली सीट ले रहें हैं और हर थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी सीट से उठ कर निकल रहे हैं तो इससे आपके साथ बैठे यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

बैगेज नियम

एयर ट्रैवल करने के दौरान कई सारा बैगेज नियम भी होता है जिसके तहत आपको एक सीमित मात्रा या वजन के अनुसार सामान या बैगेज ले जाने की सलाह दी जाती है. आप साथ में अपना छोटा सा बैग जरूर रखें, जिसे लेकर एयरलाइंस के बैगेज रूल्स के बारे में जान लें. इसी आधार पर अपना सामान पैक करें. आपको अपने साथ फ्लाइट में एक केबिन बैग यानी छोटा बैग ले जाने की सुविधा मिलती है. इस बैग में वह सामान रखें, जिनकी जरूरत आपको सफर के दौरान पड़ सकती है.

डिसक्लेमर: खबर में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित की गई है. अत: किसी भी डेस्टिनेशन में जाने से पहले खुद से जांच परख अवश्य करें और विशेषज्ञों की सलाह लें. prabhatkhabar.com ऊपर लिखे गए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. हमारी खबर किसी भी तरह के मादक पदार्थ के सेवन को बढ़ावा नहीं देता है.

Next Article

Exit mobile version