22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baba Baidyanath Dham के आस पास हैं ये टूरिस्ट स्पॉर्ट, जरूर करें इन्हें भी एक्स्पोर

Baba Baidyanath Dham nearby tourist places: वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में भोलेनाथ यहां आने वाले की सभी भक्तो की मनोकामनाएं पूरी करते हैं, इसलिए इस ज्योतिर्लिंग को ‘कामना लिंग’ भी कहते हैं. आपको बता दें अगर आप देवघर आते हैं तो इसके आस पास के कई टूरिस्ट स्पॉर्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Baba Baidyanath Dham nearby tourist places: ज्योतिर्लिंगों में पाचवां श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखण्ड के देवघर में स्थित है. बैद्यनाथ जोतिर्लिंग होने के कारण इस स्‍थान को “देवघर” अर्थात देवताओं का घर कहते हैं. सावन और शिवरात्रि में इस धार्मिक स्थल की अहमियत काफी बढ़ जाती है.  वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में भोलेनाथ यहां आने वाले की सभी भक्तो की मनोकामनाएं पूरी करते हैं, इसलिए इस ज्योतिर्लिंग को ‘कामना लिंग’ भी कहते हैं. आपको बता दें अगर आप देवघर आते हैं तो इसके आस पास के कई टूरिस्ट स्पॉर्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

 यहां जानें उन जगहों के बारे में


बासुकीनाथ मंदिर देवघर

झारखंड के पर्यटन स्थलों में श्रेष्‍ठ है बासुकीनाथ मंदिर. बासुकीनाथ मंदिर वैद्यनाथ ज्‍योतिर्लिंग मंदिर से लगभग 42 किलोमीटर दूर है. यह मंदिर  झारखंड के दुमका जिले के जरमुंडी गॉंव में यह मंदिर बना है. जो भक्‍तजन वैद्यनाथ मंदिर के दर्शन को आते है वह बासुकीनाथ मंदिर के दर्शन भी करते है. यह मंदिर शिवजी का मंदिर है. बासुकीनाथ मंदिर में शिवजी और माता पार्वती के मंदिर आमने-सामने है.

नौलखा मंदिर देवघर

झारखंड के लोकप्रिय स्थलों में से एक नौलखा मंदिर. झारखंड के देवघर में ही बाबा वैद्यनाथ मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर दूर नौलखा मंदिर है. यह राधा कृष्‍ण का मंदिर है. इस मंदिर में देवताओं की लगभग 146 फीट ऊंची सुंदर मूर्तियां हैं. मंदिर के निर्माण में 9 लाख रुपये लगे थे, इसलिए  इस मंदिर का नाम नौलखा मंदिर पड़ा. यह नौ लाख रुपये कोलकाता की रानी चारुशिला द्वारा दिये गये थे.

नंदन पहाड़ देवघर

झारखण्‍ड के देवघर का सबसे आकर्षक पर्यटक स्थल है नंदन पहाड़. एक पहाड़ी पर नंदन पहाड़ है जहां शिवजी, पार्वतीजी, गणेशजी और कार्तिकेय जी के मंदिर के साथ नंदी मंदिर बना है. नंदन पहाड़ वैद्यनाथ मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है. प्राचीन कथा के अनुसार, एक बार जब रावण ने जबरन शिवधाम में प्रवेश की कोशिश की थी, तब वहां के रक्षक नंंदी जी ने रावण को रोका तो रावण ने गुस्‍सा होकर नंदी को पहाड़ी पर फेंक दिया इसलिए इस पहाड़ी का नाम नंदन पहाड़ पड़ा. यहां से सुर्योदय और सुर्यास्‍त का खूबसूरत नजारा दिखता है.

तपोवन पर्वत देवघर

तपोवन पर्वत देवघर झारखण्‍ड की घूमने की सबसे खास जगह है. तपोवन पर्वत वैद्यनाथ मंदिर से लगभग 13 किलोमीटर दूर है. यहां पर शिवजी का तपोनाथ महादेव का मंदिर है. यहां एक दरार वाली चट्टान है. ऐसा कहा जाता है कि इस चट्टान में भगवान हनुमान जी का चित्र देखा जा सकता है. पर्वत के नीचे एक जलकुंड है. ऐसा कहते है कि माता सीता इसमें स्‍नान करती थीं.

सत्‍संग आश्रम देवघर

देवघर का एक प्रमुख आकर्षणों में है सत्‍संग आश्रम. यह वैद्यनाथ मंंदिर से लगभग 6 किलोमीटर पर स्थित है. आश्रम में संग्रहालय और चिड़ियाघर है. जिन्‍हें पर्यटक देखने आते है. आश्रम के आवास की सुविधा उपलब्‍ध है. आश्रम में रुकने के लिए कमरे मिल जाते है कमरे आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते है. सत्संग देवघर की यह मुख्य शाखा ठाकुर अनुकुलचंद्र द्वारा शुरू की गई है.

रिखीया आश्रम देवघर

देवघर में घूमने की जगह में रिखीया आश्रम भी है. यह बाबा बैद्यनाथ मंदिर से 12 किमी दूर स्थित है. रिखियापीठ को श्री श्री पंच दशनाम परमहंस अलखबरह भी कहते है, और यह देश के सबसे पुराने योग आश्रमों में से एक है. इसकी स्‍थापना स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने की थी.

देवघर में ऐसे करें शॉपिंग

देवघर बाबा बैधनाथ धाम मंंदिर के आसपास ही आपको कई दुकानें मिल जाएगी यहां से आप खरीददारी कर सकते हैं. यहां आपको हर तरीके का समान मिल जाएगा. आप यहां के बाजारों में भी जाकर शॉपिंग कर सकते है. यहां आपको कई चूड़ियों की दुकान देखने को मिल जाएंगी. जहां आप एक से बढ़कर एक चूड़ियॉं खरीद सकते है.

फ्लाइट से देवघर कैसे जाएं

देवघर में ही देवघर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो देवघर शहर से मात्र 9-10 किमी. की दूरी पर स्थित है. अगर आप फ्लाइट के माध्यम से देवघर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप अपने शहर से देवघर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं. देवघर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से देवघर जाने के लिए आपको टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी. देवघर जाने के बाद आप बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर सकते हैं.

ट्रेन से देवघर कैसे जाएं

देवघर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देवघर जंक्शन है, जो देवघर शहर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. देवघर जंक्शन भारत के नहीं, बल्कि झारखंड के ही कुछ पड़ोसी शहरों से रेलवे मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है. अगर आप झारखंड के निवासी हैं, तो आपको देवघर जाने के लिए झारखंड के भी सभी शहरों से डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी, इसलिए ट्रेन के माध्यम से देवघर जाने के लिए आप धनबाद, रांची या बोकारो के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं, जहां से देवघर के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

अगर आप झारखंड के अलावा भारत के अन्य शहरों से जुड़े हुए हैं, तो आपको भी रांची, धनबाद या बोकारो के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ेगी, क्योंकि झारखंड के इन्हीं तीनों बड़े शहरों से देवघर जंक्शन के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इसलिए अगर आप भारत के किसी भी क्षेत्र से संबंध रखते हैं, तो आपको अपने शहर से रांची, बोकारो या धनबाद के लिए ट्रेन पकड़नी होगी. झारखंड के इन तीनों में से किसी भी एक शहर में पहुंचकर आप वहां से दूसरे ट्रेन पकड़ कर देवघर जा सकते हैं.

बस से देवघर कैसे पहुंचे

देवघर के लिए झारखंड के प्रमुख शहर रांची, धनबाद एवं बोकारो के साथ-साथ झारखंड के अन्य शहरों से भी देवघर के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा भी आपको बिहार एवं उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों से देवघर के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. यानी कि अगर आप बस के माध्यम से देवघर जा रहे हैं और आपके शहर से देवघर के लिए बस की सुविधा ना मिले तो आप अपने शहर से रांची, धनबाद या बोकारो के लिए बस पकड़ सकते हैं और वहां से दूसरी बस के माध्यम से देवघर जा सकते हैं.

बाइक और कार से देवघर कैसे जाएं

दोस्तों आप भी समझ सकते हैं कि अगर आप अपनी बाइक एवं कार के माध्यम से देवघर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप बिना किसी चीज का इंतजार किए देवघर पहुंच सकते हैं. आप चाहें तो अपनी बाइक एवं कार के अलावा प्राइवेट टैक्सी कार या बस के माध्यम से भी देवघर जा सकते हैं. देवघर में आपको सभी जरूरी चीजें मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप छोटी से छोटी चीज देवघर में ढूंढेंगे तो आपको देवघर में नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको रांची, धनबाद या बोकारो में ही अपनी जरूरत की सभी सामानों का शॉपिंग करना पड़ेगा.

बाइक और कार से देवघर कैसे जाएं

दोस्तों आप भी समझ सकते हैं कि अगर आप अपनी बाइक एवं कार के माध्यम से देवघर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप बिना किसी चीज का इंतजार किए देवघर पहुंच सकते हैं. आप चाहें तो अपनी बाइक एवं कार के अलावा प्राइवेट टैक्सी कार या बस के माध्यम से भी देवघर जा सकते हैं. देवघर में आपको सभी जरूरी चीजें मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप छोटी से छोटी चीज देवघर में ढूंढेंगे तो आपको देवघर में नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको रांची, धनबाद या बोकारो में ही अपनी जरूरत की सभी सामानों का शॉपिंग करना पड़ेगा.
दोस्तों आप भी समझ सकते हैं कि अगर आप अपनी बाइक एवं कार के माध्यम से देवघर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप बिना किसी चीज का इंतजार किए देवघर पहुंच सकते हैं. आप चाहें तो अपनी बाइक एवं कार के अलावा प्राइवेट टैक्सी कार या बस के माध्यम से भी देवघर जा सकते हैं. देवघर में आपको सभी जरूरी चीजें मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप छोटी से छोटी चीज देवघर में ढूंढेंगे तो आपको देवघर में नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको रांची, धनबाद या बोकारो में ही अपनी जरूरत की सभी सामानों का शॉपिंग करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें