23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के इन जगहों पर लगता है कपल्स का मेला, देखिए लिस्ट

दिल्ली में कुतुब मीनार, हमायूं का मकबरा, राष्ट्रीय संग्रहालय, इंडिया गेट और राज घाट घूमने के लिए मशहूर जगह है. आज हम आपको बताएंगे दिल्ली में कपल्स के लिए घूमने वाली जगहों के बारे में, आइए जानते हैं विस्तार से.

दिल्ली भारत की राजधानी है. यह उत्तर भारत में, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्य के बीच स्थित है. दिल्ली एक समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी है, जिसमें प्राचीनतम समय से लेकर मौर्य, गुप्त, मुग़ल और ब्रिटिश का शासन रहा है. यहां कुतुब मीनार, हमायूं का मकबरा, राष्ट्रीय संग्रहालय, इंडिया गेट और राज घाट घूमने के लिए मशहूर जगह है. इसके अलावा दिल्ली भारतीय संस्कृति, खानपान और परंपराओं के लिए भी विख्यात है. आज हम आपको बताएंगे दिल्ली में कपल्स के लिए घूमने वाली जगहों के बारे में, आइए जानते हैं विस्तार से.

दिल्ली हौज खास

हौज खास दिल्ली में कपल्स के लिए सबसे सुरक्षित जगह है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए जगह खोज रहे हैं तो हौज खास जा सकते हैं. बता दें हौज खास विलेज सोमवार से शनिवार तक सुबह 10:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है. इसके अलावा दिल्ली में कपल के लिए कुतुब मीनार, दिल्ली हॉट, सफदरजंग मकबरा और लोधी पार्क घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. इन जगहों पर प्रेमी जोड़ों का मेला लगता है.

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज, सैदुलाजाब​

दिल्ली के साकेत के पास सैदुलाजाब इलाका है. यहां गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज है. जो कपल्स के लिए सबसे अच्छी जगह है. इस उद्यान के अंदर के डिजाइन को देखकर आपका मन चहक उठेगा. यहां पर आपको मुगल गार्डन, बांस कोर्ट, वॉटर लिली वाले पूल, जड़ी-बूटी पार्क और सौर ऊर्जा पार्क के तर्ज पर बने अलग-अलग सेक्शन देखने को मिल जाएंगे. बगीचे में दिल्ली के कुछ बेहतरीन रेस्तरां भी हैं, जहां आप पार्टनर के साथ आराम से बैठकर नाश्ता कर सकते हैं. दिल्ली के आसपास के कपल्स यहां सबसे अधिक आते हैं. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शांत जगह घूमने जाना चाहते हैं तो गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज आ सकते हैं.

लोधी गार्डन

अगर आप दिल्ली में हैं और अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो लोधी गार्डन जा सकते हैं. यह जगह कपल्स के लिए सबसे अच्छी है. वैसे तो लोधी गार्डन में लोग सुबह और शाम को टहलने आते हैं. लेकिन यहां पर सबसे अधिक लव बर्ड्स पिकनिक मनाने आते हैं. कपल्स के लिए दिल्ली की यह जगह सबसे बेस्ट है. दक्षिणी दिल्ली के लोधी रोड में खान मार्केट के पास स्थित लोधी गार्डन कपल्स के घूमने के लिए परफेक्ट स्थानों में से एक है.

अग्रसेन की बावली

दिल्ली में पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह है अग्रसेन की बावली. यहां जगह कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ सैर करने आ सकते हैं. अग्रसेन की बावली हैली रोड, केजी मार्ग, दीवानचंद इमेजिंग सेंटर के पास है. इस जगह पर सबसे अधिक प्रेमी जोड़े आते हैं. क्योंकि कपल्स के लिए यह एक सुरक्षित स्थान है. अगर आप भी अपने गर्लफ्रेंड के साथ सुरक्षित और शांत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अग्रसेन की बावली जा सकते हैं.

डियर पार्क

दिल्ली में अगर आप है और अपने पार्टनर के साथ एकांत में वक्त बिताना चाहते हैं तो डियर पार्क ले जा सकते हैं. यह सुरक्षित स्थान है. इस पार्क में एक आकर्षक झील है, जिसमें लॉन बना हुआ है और फूलों की क्यारियों से पार्क गुलजार हो रखा है. यहां मोर हिरण, खरगोश को देखा जा सकता है. यहां पर सबसे अधिक कपल्स आते हैं. वैसे यहां लोग टहलने भी आते हैं. इस पार्क में बैठने के लिए भी कई जगहें हैं. इसके अलावा यहां पर रेस्तरां भी है. जहां आप अपने पार्टनर के साथ आराम से नाश्ता कर सकते हैं.

Also Read: दार्जिलिंग में घूमने की सबसे अच्छी जगह, देखते हो जाएंगे मुरीद
सेंट्रल पार्क

दिल्ली के सेंट्रल पार्क कपल्स के लिए सबसे बेस्ट जगह है. यहां शाम होती है कपल्स का मेला लग जाता है. यह पार्क अपनी खूबसूरत हरी-भरी हरियाली के लिए मशहूर है. यहां पर फाउंटेन, ऊंची-ऊंची सीढ़ियां है. इसके अलावा यहां कई तरह के सांस्कृतिक गतिविधियां और म्यूजिक फेस्टिवल्स भी होते रहे हैं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए एकांत जगह खोज रहे हैं तो सेंट्रल पार्क आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें