15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में ऐसी जगहें जहां भूतों का है डेरा, सिर्फ नाम सुनकर ही कांप जाती है लोगों की रूह

Haunted Places in Mumbai: हर शहर और गांव में ऐसी जगहें होती हैं, जिसे भूतिया (Haunted) कहा जाता है. आज हम आपको मुंबई शहर के बारे में बताएंगे. जहां शाम होने के बाद भूत सड़कों पर दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं मुंबई में भूतिया जगहों के बारे में.

Haunted Places in Mumbai: भूत प्रेत को लेकर हमारे समाज में कई तरह की धारणाएं हैं. वहीं पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की माने तो भूत हम सब के बीच रहते हैं. जिन लोगों की मौत आकस्मिक होती है, उनकी आत्माएं भटकती रहती है. अक्सर देखा गया है बुरी आत्माएं उन लोगों को अपना शिकार बनाती हैं, जो उनसे डरते हैं. यहीं नहीं हर शहर और गांव में ऐसी जगहें होती हैं, जिसे भूतिया (Haunted) कहा जाता है. आज हम आपको एक ऐसी शहर के बारे में बताएंगे. जहां शाम होने के बाद भूत सड़कों पर दिखाई देते हैं. जी हां आपने सही सुना, यह शहर मुंबई है. यहां कुछ ऐसी जगहें हैं जहां लोग रात के समय जाने से डरते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

डिसूजा चॉल

मुंबई यानी मायानगरी भारत के महाराष्ट्र राज्य में स्थित एक बड़े शहर है. इस शहर में कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें लोग भूतिया मानते हैं. मुंबई की सबसे डरावनी जगहों में से एक माहिम में स्थित डिसूजा चॉल. इस चॉल की कहानी बहुत ही डरावनी है. कहा जाता है कि यहां रहने वाले एक परिवार की सदस्य की मौत हो गई थी. जिसकी आत्मा चॉल के आसपास आज भी मंडराती रहती है. कुछ लोगों ने भूत को टहलते हुए भी दावा किया है. यहीं कारण है कि रात होने के बाद लोग यहां से गुजरने से डरते हैं.

होटल ताज पैलेस

मुंबई में स्थित होटल ताज पैलेस की कहानी बहुत ही डरावनी है. कहा जाता है कि इस होटेल को फ्रेंच आर्किटेक्ट डब्लू ए चैंबर्स ने डिजाइन किया था. जब वह इंग्लैंड ट्रिप से लौटे तो हैरान रह गए कि होटल वैसा नहीं बना था जैसा वह चाहते थे. इसके बाद उन्होंने होटल के पांचवें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. कहते हैं आज भी यहां उनकी आत्मा भटकती है. हालांकि इसके बारे में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि रात 12 बजे के बाद यहां से गुजरने पर एक आत्मा दिखाई देती है. जो कई लोगों को पकड़ भी चुकी है.

मुकेश मिल्स

मुंबई एक व्यस्त और अनुशासित शहर है जो दिन-रात चलती है. यहां अनेक संगठनों, उद्योगों, वित्तीय संस्थानों, फिल्म इंडस्ट्री, और व्यापारिक सेंटर हैं. इतना ही नहीं यहां विभिन्न पर्यटन स्थल हैं, जिनमें गेटवे ऑफ इंडिया, जुहू चौपाटी, वाजा ताज होटल, हाजी अली दरगाह, फिल्मसिटी, और नरीमन प्वाइंट जैसे प्रमुख आकर्षण हैं. लेकिन मुंबई में एक ऐसी जगह है जहां रात होने के बाद भूत सड़कों पर दिखाई दे हैं. वह जगह है कोलाबा में समुद्र के पास मुकेश मिल्स. जी हां मुकेश मिल्स काफी काफी पॉपुलर है. यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. यह सबसे भूतिया जगहों में से एक है.

संजय गांधी नेशनल पार्क

मुंबई में कई ऐसी जगहें हैं जो हॉन्टेड लिस्ट में शामिल है. उन्हीं जगहों में एक है संजय गांधी नेशनल पार्क. यह पार्क सबसे भूतिया जगह माना जाता है. कहा जाता है कि शाम के समय यहां गार्ड पार्क के घने इलाकों से बाहर मौन प्रर्थना करते हैं. इतना ही नहीं पार्क के अंदर छोटी झोपड़ियों में रहने वाले लोग अंधेरे में निकलने से डरते हैं. क्योंकि कई लोग भूतों का शिकार हो चुके हैं. रात करीब 1 बजे के आसपास यहां बुरी आत्माएं टहलती हुई देखी गई हैं. यहीं कारण है कि यहां के स्थानीय लोग दिन ढलने के बाद जाने से परहेज करते हैं.

पवन हंस क्वार्टर

मुंबई में स्थित पवन हंस क्वार्ट सबसे भूतिया है. यहां के लोगों का कहना है कि इस जगह पर एक लड़की आग में जलकर मौत हो गई थी. जिसकी आत्मा रात को यहां की सड़कों पर चिल्लाती हुई भागती हुई नजर आती है. उसकी आत्मा तब से यही भटक रही है. जो भी लोग यहां से गुजरते हैं उन्हें वह पकड़ लेती है. स्थानीय लोगों की माने तो रात होने के बाद वह कोशिश करते हैं कि पवन हंस क्वार्टर से होकर न जाए.

Also Read: Tourist Places In Varanasi: धार्मिक स्थलों से है प्यार तो काशी के इन जगहों पर जरूर करें विजिट
टावर ऑफ साइलेंस

टावर ऑफ साइलेंस की कहानी मुंबई में काफी फेमस है. यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं. इस जगह का इस्तेमाल पारसी समुदाय के लोग कब्रगाह के रुप में करते थे. यहां के कई लोगों ने आत्माएं होने का दावा भी किया है. यह जगह मुंबई की सबसे भूतिया जगहों में से एक है. यहीं कारण है कि लोग रात होने के बाद इस जगह से गुजरने से डरते हैं.

डिसक्लेमर: खबर में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित की गई है. अत: किसी भी डेस्टिनेशन में जाने से पहले खुद से जांच परख अवश्य करें और विशेषज्ञों की सलाह लें. prabhatkhabar.com ऊपर लिखे गए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. हमारी खबर किसी भी तरह के मादक पदार्थ के सेवन को बढ़ावा नहीं देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें