16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura में ठहरने के लिए 1000 रुपए से कम का होटल, जहां मिलता है बेहतर सुविधा

Hotels in Mathura: मथुरा अपने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए विश्वविख्यात है. यहां श्रीकृष्ण जन्मभूमि, विश्राम घाट, द्वारकाधीश मंदिर, रंगेश्वर मंदिर, गोकुल है. जो अपने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए मशहूर है. आइए जानते हैं मथुरा में सबसे बेस्ट और सस्ती होटल के बारे में.

Hotels in Mathura: मथुरा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह अपने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए विश्वविख्यात है. यह भगवान श्रीकृष्ण के जन्म स्थल के रूप में जाना जाता है. मथुरा का इतिहास बहुत प्राचीन है. इसे आर्यों, बौद्धों, जैनों और मुस्लिम शासकों के समय में भी एक महत्वपूर्ण नगरी माना गया. मथुरा में कई प्राचीन मंदिर, मस्जिदें और गुम्बदें हैं जो इसके सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं. यहां श्रीकृष्ण जन्मभूमि, विश्राम घाट, द्वारकाधीश मंदिर, रंगेश्वर मंदिर, गोकुल है. जो अपने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए मशहूर है. ऐसे में अगर आप मथुरा विजिट करने आ रहे हैं तो यहां आपको अनेक धर्मशालाएं मिलेगी. जहां आप विश्राम कर सकते हैं. आइए जानते हैं मथुरा में सबसे बेस्ट और सस्ती होटल के बारे में.

महावीर दिगम्बर जैन धर्मशाला

यह धर्मशाला मथुरा के श्री दिगंबर जैन मंदिर के पास स्थित है. यहां आपको सस्ते और सुरम्य रूम उपलब्ध हो सकते हैं जहां आप अपने ठहराव के दौरान आराम कर सकते हैं. इस होटल में आप करीबन 599 रुपए में रूम की बुकिंग करा सकते हैं. होटल में आपको AC रूम की भी सुविधा मिल जाएगी.

बालाजी आश्रम मथुरा

अगर आप मथुरा जा रहे हैं और ठहरने के लिए कोई सस्ती जगह की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए वृंदावन में कई विकल्प मौजूद हैं. यहां कई ऐसे आश्रम हैं जहां आप 200 रुपए से 300 रुपए में रूम की बुकिंग हो सकते हैं. इन्ही में से एक हैं बालाजी आश्रम. लेकिन इस आश्रम में आप फ्री में ठहर सकते हैं. बताया जाता है कि जो भी यहां फ्री में रुकना चाहता है, उसे एक वॉलियंटर के रूप में भी काम करना पड़ता है. यहां केवल ठहरने की सुविधा है लेकिन खाने के लिए आपको बाहर जाना पड़ेगा.

मुस्कान गेस्ट हाउस

मथुरा रेलवे से कुछ दूर पर मुस्कान गेस्ट हाउस है. यह गेस्ट हाउस सस्ते में रुकने के लिए बेस्ट जगह है. यहां आप सिर्फ 400 के आसपास रूम की बुकिंग कर सकते हैं. मथुरा रेलवे स्टेशन से आपको मथुरा और वृन्दावन के लिए टैक्सी या कैब बहुत ही आसानी से मिल जाएगी. इस गेस्ट हाउस में आपको खाना भी मिलेगा. आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस होटल में ठहर सकते हैं.

मधुसूदन कृपा धर्मशाला

मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर से कुछ दूर स्थित मधुसूदन कृपा धर्मशाला है. यह ठहरने के लिए बेस्ट जगह है. इस फेमस धर्मशाला में 2 लोगों के लिए 600 रुपए देने होंगे. वहीं 3 लोगों के लिए करीब नॉन एसी में आपको 800 रुपए और एसी रूम के लिए 1200 रुपए देने होंगे. ऐसे में अगर आप मथुरा आ रहे हैं और ठहरने के लिए सस्ती जगह ढूंढ रहे हैं तो इससे बेस्ट यहां आपको नहीं मिलेगा.

श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला

मथुरा में हर साल लाखों लोग सैर करने आते हैं. अगर आप भी इस साल मथुरा में घूमने आ रहे हैं और ठहरने के लिए रूम खोज रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे. सबसे सस्ता होटल के बारे में. जहां आप आराम से रुक सकते हैं. इन्ही में से एक है श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला. यह सबसे सस्ता है. इस होटल से होली गेट बस स्टैंड से 0.6 किमी और रेलवे स्टेशन से 3.5 किमी ही दूर है. यहां नॉन एसी और एसी दोनों रूम उपलब्ध है. यहां से इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से 173 किमी दूर है. अगर आप मथुरा आ रहे हैं तो इस धर्मशाला में ठहर सकते हैं. यह सबसे सस्ता है.

Also Read: Tourist Places In Varanasi: धार्मिक स्थलों से है प्यार तो काशी के इन जगहों पर जरूर करें विजिट

आपको बताते चलें मथुरा एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और हर साल लाखों धार्मिक यात्री यहां जाते हैं. खासकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, होली, दीवाली, रास लीला और जन्मदिन जैसे धार्मिक उत्सवों के समय लोग भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर यात्रा करने आते हैं. इन धार्मिक उत्सवों के दौरान, मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बनके बिहारी मंदिर जैसे स्थानों के चारों ओर लाखों श्रद्धालु जमा होते हैं. इन अवसरों पर शहर के सड़कों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों में भगवान के भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है. मथुरा अपने धार्मिक महत्व के कारण वर्ष भर में बहुत सारे पर्यटकों को आकर्षित करता है और यहां के पर्वतारोहण, संत दर्शन, और धार्मिक उत्सवों का आनंद लेने के लिए आते हैं.

डिसक्लेमर: खबर में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित की गई है. अत: किसी भी डेस्टिनेशन में जाने से पहले खुद से जांच परख अवश्य करें और विशेषज्ञों की सलाह लें. prabhatkhabar.com ऊपर लिखे गए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. हमारी खबर किसी भी तरह के मादक पदार्थ के सेवन को बढ़ावा नहीं देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें