इस Independence Day 2023 को बना रहे हैं घूमने का मन तो जरूर विजिट करें शौर्य स्मारक, जानें कहां है स्थित

Independence Day 2023, Shaurya Smarak bhopal tour: शौर्य स्मारक भोपाल शहर का एक प्रसिद्ध स्थल है. यह एक सुंदर गार्डन है. यहां पर आप लोगों को हमारे देश के लिए शहीद हुए बहुत सारे वीर लोगों के बारे में जानकारी मिलेगी. हम यहां बात कर रहे हैं भोपाल को शौर्य स्मारक के बारे में

By Shaurya Punj | August 9, 2023 12:12 PM

Independence Day 2023, Shaurya Smarak bhopal tour:  हम सब 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले हैं. इस दिन बहुत से लोग घूमने का प्लान करते हैं, और अगर आप इस दिन कहीं ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हम एक अच्छा ऑप्शन बताने जा रहे हैं, जो आपके मन में देशभक्ति की भावना जगा देंगे. हम यहां बात कर रहे हैं भोपाल को शौर्य स्मारक के बारे में

Also Read: Independence Day 2023: 15 अगस्त की छुट्टी में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ओडिशा के इन जगहों पर जरूर जाएं

जानें शौर्य स्मारक के बारे में

शौर्य स्मारक भोपाल शहर का एक प्रसिद्ध स्थल है. यह एक सुंदर गार्डन है. यहां पर आप लोगों को हमारे देश के लिए शहीद हुए बहुत सारे वीर लोगों के बारे में जानकारी मिलेगी. यहां पर आपको एक स्तंभ देखने के लिए मिलता है. इस स्तंभ को शौर्य स्तंभ कहा जाता है. यह हमारे वीर सैनिकों के लिए समर्पित है, जिन्होंने देश की के लिए जान दिया. यहां पर एक भूमिगत संग्रहालय भी बना हुआ है. यह वॉर म्यूजियम है. यहां पर आपको हमारे वीर सैनिकों के बारे में  बताया गया है, कि हमारे वीर जवान किस परिस्थिति में रहते हैं और किस तरह से युद्ध किया करते हैं.

शौर्य स्मारक की संरचना

शौर्य स्मारक को मुंबई के एक वास्तुकार “शोना जैन” के द्वारा डिजाइन किया गया था. शौर्य स्मारक में युद्ध स्थल से जुडी हुई तमाम जानकारी इस परिसर के भीतर पर्यटकों के आकर्षण के लिए विशेष हैं. शौर्य स्मारक की वास्तुकला को महाभारत और रामायण के प्राचीन काल के साथ ही भारत के ऐतिहासिक समय दौरान हुए युद्ध और दृश्यों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. शौर्य स्मारक में बहुत सारी अनूठी विशेषताएँ विधमान हैं. जो इसे आकर्षण का केंद्र बनाती है और यहां आने वाले पर्यटकों को देशभक्ति की प्रेरणा देती है. इस स्मारक की बनाबट एक पारंपरिक हिंदू मंदिर की स्थापना शैली से मेल खाती हुई प्रतीत होती हैं. इसमें कई कक्ष बनाए गए है, एक गर्भगृह हैं और एक मुख्य कक्ष हैं जो मंदिरों में पाया जाता है. इसी कक्ष में सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है और युद्ध के दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए अपनी जान गवाने वाले सैनिकों के सम्मान में जाने वालो के लिए यह अंतिम कक्ष है.

शौर्य स्मारक घूमने का सही समय

यदि आप भोपाल के शौर्य स्मारक घूमने जा रहे है तो हम आपको बता दें कि आप बुधवार के अलावा किसी भी दिन दोपहर 12 बजे से शाम के 7 बजे तक यहां घूमने जा सकते है.

शौर्य स्मारक घूमने की एंट्री फीस

 शौर्य स्मारक में दस वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 10 रूपये प्रति व्यक्ति और संस्थानों से यदि 20 से अधिक का समूह जाता हैं तो 5 रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क होगा.

Also Read: Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले का होता है कुछ यूं नजारा, देखकर कहेंगे- वाह!

 शौर्य स्मारक कैसे पहुँचे

शौर्य स्मारक जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने व्यक्तिगत साधनों में से किसी के भी माध्यम से अपने पर्यटक स्थल शौर्य स्मारक तक आसानी से पहुँच सकते हैं. इसलिए आप अपनी सुविधा के हिसाब से अपने वाहन का चुनाव कर सकते हैं.

शौर्य स्मारक फ्लाइट से कैसे पहुँचे

यदि आप अपनी शौर्य स्मारक की यात्रा के लिए फ्लाइट का चुनाव करते हैं तो हम आपको बता दें की शौर्य स्मारक के सबसे नजदीकी में मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल का राजा भोज हवाई अड्डा हैं. आप एयर पोर्ट से बाहर आकर शौर्य स्मारक या भोपाल के किसी अन्य हिस्से में जाने के लिए यहां चलने वाली नियमित बस के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँच जाएंगे. राजा भोज एयर पोर्ट से शौर्य स्मारक की दूरी लगभग 21 किलोमीटर हैं.

 

शौर्य स्मारक ट्रेन से कैसे पहुँचे
 
यदि आप अपनी शौर्य स्मारक की यात्रा के लिए ट्रेन का चुनाव करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन और भोपाल जंक्शन दो स्टेशन हैं. आप इनमे से किसी पर भी उतर कर यहा से भोपाल शहर में चलने वाली नियमित बस (रेड बस) के माध्यम से शौर्य स्मारक पहुँच जाएंगे. हबीबगंज स्टेशन से शौर्य स्मारक की दूरी लगभग 3 किलोमीटर दूर हैं जबकि भोपाल जंक्शन से शौर्य स्मारक की दूरी लगभग 7 किलोमीटर हैं.

शौर्य स्मारक बस से कैसे पहुँचे

यदि आपने अपनी यात्रा के लिए बस का चुनाव किया हैं तो आप भोपाल के नादरा बस स्टैंड पर उतर कर स्थानीय बस के माध्यम से शौर्य स्मारक आसानी से पहुँच सकते हैं. यहा से शौर्य स्मारक की दूरी लगभग 7 किलोमीटर हैं जबकि कुशाभाऊ ठाकरे इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) बस स्टैंड की दूरी यहा से लगभग 3 किलोमीटर हैं.

Next Article

Exit mobile version