Loading election data...

IRCTC लेकर आया है अंडमान और निकोबार का स्पेशल टूर पैकेज, जानिए कैसे करें बुकिंग

IRCTC Andaman Tour Package: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह का अगर आप सैर करना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका आपके लिए है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बजट के साथ टूर पैकेज लेकर आया है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कुल 572 द्वीप हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | July 19, 2023 3:10 PM

IRCTC Andaman Tour Package: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह का अगर आप सैर करना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका आपके लिए है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बजट के साथ टूर पैकेज लेकर आया है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कुल 572 द्वीप हैं, जिनमें से कुछ आबादी हैं और कुछ आबादी नहीं हैं. इनमें से कुछ प्रमुख द्वीप अंडमान, निकोबार, हैवलॉक आदि है. यह द्वीपसमूह प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां पर विशाल जंगल, सुंदर समुद्र तट, खूबसूरत समुद्री जीवन और शांतिपूर्ण वातावरण है. आइए जानते हैं विस्तार से.

अंडमान टूर पैकेज

पैकेज का नाम- LTC SPECIAL AMAZING ANDAMAN EX BHUBANESWAR इस पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन है. ट्रैवल मोड- फ्लाइट है. डेस्टिनेशन कवर्ड- हैवलॉक, पोर्ट ब्लेयर है. आप 18 अक्टूबर 2023 तक सैर कर सकते हैं.

क्या मिलेगी सुविधा

अंडमान टूर पैकेज में आपको रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. खाने की सुविधा मिलेगी. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी.

कितना लगेगा शुल्क

  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 85,540 रुपए देना पड़ेगा.

  • अगर दो लोगों यात्रा कर रहें हो तो आपको 69,100 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना पड़ेगा.

  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 67,530 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा.

  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा. बेड के साथ (5-11 साल) 60,695 और बिना बेड के 57,230 रुपए देना पड़ेगा.

IRCTC ने शेयर किया डिटेल

बता दें आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी एक ट्वीट शेयर कर दिया है. जिसमें बताया है कि अगर आप अंडमान के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.

कैसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहीं नहीं आप इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग करा सकते हैं.

अंडमान और निकोबार में घूमने की जगह

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह एक बेहद सुंदर और आकर्षक स्थल हैं. जहां आप अपने परिवार के साथ घूमने का आनंद उठा सकते हैं. यहां पर कई पर्यटन स्थल हैं जिन्हें आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं और अनुभव कर सकते हैं. कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल जो आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं.

हैवलॉक बीच अंडमान

अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज जारी किया है. जिसमें आप कम बजट में यहां का सैर कर सकते हैं. हैवलॉक बीच अंडमान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह समुद्र तट पर विशाल सफेद रेत के साथ लपेटा हुआ है और यहां पर आप अपने परिवार के साथ तस्वीरें खींचने और समुद्र तट का आनंद लेने के लिए जा सकते हैं.

रॉस आइलैंड

यह भी अंडमान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो पर्यटकों के बीच खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां आप वाटर स्पोर्ट्स जैसे स्नोर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग का आनंद ले सकते हैं और अपने परिवार के साथ यात्रा का आनंद उठा सकते हैं.

कालापानी जेल

अंडमान द्वीपसमूह घूमने के लिए सबसे अच्छा जगह है. यहां आप कालापानी जेल घूम सकते हैं. यह जेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का ऐतिहासिक स्थल है. यहां आप और आपके परिवार के साथ इतिहास के पेज को देखने का मौका मिलता है.

चिड़िया टापू

यह एक अन्य खूबसूरत समुद्र तटीय इलाका है जो अंडमान में पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां पर आप अपने परिवार के साथ ताजा समुद्री खाने का आनंद ले सकते हैं और समुद्री तट का आनंद उठा सकते हैं.

Also Read: Varanasi Famous Food: अगर वाराणसी आ रहे हैं घूमने तो जरूर चखे इन लजीज व्यंजनों को, कभी नहीं भूल पाएंगे स्वाद
वन्यजीवन सेंट्र

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कई वन्यजीवन संरक्षण केंद्र हैं. जिन्हें आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु और पक्षियों का संरक्षण होता है. यह जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है.

Next Article

Exit mobile version