Loading election data...

IRCTC Ladakh Tour Package: लद्दाख टूर का लेना चाहते हैं मजा तो आईआरसीटीसी दे रहा है सस्ते में घूमने का मौका

IRCTC Ladakh Tour Package: आपके फ्रेंड सर्कल या फिर आप खुद भी लद्दाख टूर का प्लान करने का सोच ही रहे होंगे. IRCTC लखनऊ से लद्दाख 6 रात्रि 7 दिन का टूर पैकेज लॉच किया है. अगर आप भी लद्दाख की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इस मौके का जरूर लाभ उठाएं. आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shaurya Punj | July 31, 2023 12:29 PM

IRCTC Ladakh Tour Package, IRCTC Leh Ladakh Tour Package : अगर हसीन वादियों और पहाड़ों को एक्सप्लोर करने का शौक रखते हैं तो लद्दाख की यात्रा आपके लिए सुकून देने वाली हो सकती है. आपके फ्रेंड सर्कल या फिर आप खुद भी लद्दाख टूर का प्लान करने का सोच ही रहे होंगे. IRCTC लखनऊ से लद्दाख 6 रात्रि 7 दिन का टूर पैकेज लॉच किया है. अगर आप भी लद्दाख की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इस मौके का जरूर लाभ उठाएं. आइए जानते हैं विस्तार से.

इन जगहों को कर सकेंगे एक्सप्लोर

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपके लिए लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गांव, थांग वैली और स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसि़द्व पैंगोंग झील का भ्रमण कराया जायेगा.

यात्रा में कितना लगेगा शुल्क

एक व्यक्ति के ठहरने पर 52400 रुपए लगेगा. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 46400/- प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 45700 रुपए है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 43400 रुपए (बेड सहित) 39600 रुपए (बिना बेड के) होगा.

कैसे करें बुकिंग

लखनऊ से लद्दाख जाने के लिए आईआरसीटीसी का अगर आप लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बुकिंग करना होगा. बता दें यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

लद्दाख जानें का सबसे अच्छा सीजन

लद्दाख जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में अप्रैल से जुलाई के बीच होता है. इस दौरान लद्दाख का तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. इसके अलावा आप सितंबर से अक्टूबर के बीच भी यहां जा सकते हैं.

लेह लद्दाख जा रहे हैं तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

स्पितुक मठ

लेह में स्थित स्पितुक मठ को को “पेथुप गोम्पा” के नाम से भी जाना जाता है. स्पितुक मठ करीब 100 बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान भी है. तो इस जगह को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें.

खारदुंग ला

खारदुंग ला की बात करें तो ये दुनिया की सबसे ऊंची वाहन चलाने योग्य सड़कों में से एक है. खारदुंग ला पास समुद्र तल से तकरीबन 18,380 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. तो इस जगह को भी देखने का मौका मिस न करें.

पैंगोंग झील

पैंगोंग झील लद्दाख का एक प्रसिद्ध प्राकृतिक झील है जो भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख जिले में स्थित है. यह झील लद्दाख के एक सुंदर घाटी में स्थित है, जो प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है.

नुब्रा घाटी

लेह से लगभग 150 किमी दूर स्थित नुब्रा तिब्बत और कश्मीर के बीच स्थित है. कोई आश्चर्य नहीं, नुब्रा लद्दाख में घूमने के लिए शानदार जगहों में से एक है क्योंकि यह दोनों जगहों में सबसे अच्छा है.

पैंगोंग त्सो

बिना किसी स्पष्ट आउटलेट के, पांगोंग त्सो यह दुनिया की सबसे आश्चर्यजनक एंडोरहिक झीलों और सबसे ऊंची खारे पानी की झीलों में से एक है. 4350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पैंगोंग झील लगभग 134 किमी लंबी है और भारत से चीन तक फैली हुई है. पैंगोंग त्सो की एक और आकर्षक विशेषता यह है कि झील का प्राचीन पानी सूर्य की किरणों के साथ रंग बदलता रहता है.

स्पितुक गोम्पा

लेह से लगभग 8 किमी. स्पितुक गोम्पा लद्दाख के सबसे महत्वपूर्ण मठों में से एक है जो अपनी विशाल आकार की काली प्रतिमा के लिए लोकप्रिय है. यह लद्दाख में प्रसिद्ध मठ वार्षिक आयोजन करता है गुस्टर उत्सव जब इस मूर्ति को विभिन्न रमणीय समारोहों के साथ सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाता है जो देखने लायक है.

Next Article

Exit mobile version