IRCTC Ladakh Tour Package: यूपी वालों के लिए खुशखबरी! आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया लखनऊ से लद्दाख के लिए हवाई टूर

IRCTC Ladakh Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC ) लखनऊ द्वारा यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए एक बार फिर लखनऊ से लद्दाख घूमाने के लिये हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. अगर आप भी लखनऊ से लद्दाख की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | July 28, 2023 6:15 PM
an image

IRCTC Ladakh Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC ) लखनऊ द्वारा यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए एक बार फिर लखनऊ से लद्दाख घूमाने के लिये हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. जी हां, IRCTC लखनऊ से लद्दाख 6 रात्रि 7 दिन का टूर पैकेज लॉच किया है. अगर आप भी लखनऊ से लद्दाख की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इस मौके का जरूर लाभ उठाएं. आइए जानते हैं विस्तार से.

लखनऊ से लद्दाख टूर पैकेज

आईआरसीटीसी लखनऊ से लद्दाख के लिए टूर पैकेज लेकर आया है. इसकी तारीख अगस्त 10.08.2023 से 16.08.2023, सितम्बर- 09.09.2023 से 15.09.2023 तक है. अगर आप लद्दाख जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है.

मिलेगी यह खास सुविधा

बता दें इस टूर में पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है. यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कित, हुण्ड व तुरतुक गांव, थांग वैली एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्ध पैंगोंग झील घूमाया जाएगा.

यात्रा में कितना लगेगा शुल्क

एक व्यक्ति के ठहरने पर 52400 रुपए लगेगा. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 46400/- प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 45700 रुपए है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 43400 रुपए (बेड सहित) 39600 रुपए (बिना बेड के) होगा.

कैसे करें बुकिंग

लखनऊ से लद्दाख जाने के लिए आईआरसीटीसी का अगर आप लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बुकिंग करना होगा. बता दें यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

लद्दाख में घूमने की जगह

लद्दाख एक सुंदर प्राकृतिक स्थल है, जिसे भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित है. यह एक बेहद खूबसूरत और रोमांचकारी स्थान है जो पर्वतीय विशालता, नीले आसमान, शानदार झीलें और बुद्धिस्ट धरोहर के लिए अधिक प्रसिद्ध है. यहां कुछ प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं

लेह

लेह लद्दाख भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख जिले की राजधानी है. यह एक प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल है जो अपनी शानदार प्राकृतिक सौंदर्य और विविधता के लिए जाना जाता है. लेह लद्दाख उच्च गर्मियों में भी अपने ठंडी हवाओं के लिए भी मशहूर है. लेह एक शानदार घाटी में स्थित है, जिसके आस-पास हिमालयी शिखरों की दृश्य सुंदरता को बढ़ाते हैं. यहां की वादियों और घाटियों में बसे बौद्ध और हिंदू धरोहर के बड़े-बड़े मंदिर, और महाकाल के मंदिर दर्शनीय स्थलों में से कुछ हैं. यहां भारत और विदेशी टूरिस्ट आते हैं.

पैंगोंग झील

पैंगोंग झील लद्दाख का एक प्रसिद्ध प्राकृतिक झील है जो भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख जिले में स्थित है. यह झील लद्दाख के एक सुंदर घाटी में स्थित है, जो प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. पैंगोंग झील को लोकाल भाषा में “पांगोंग त्सो” या “हॉल्फुल्का त्सो” के नाम से भी जाना जाता है. यहां के पानी का रंग आसमान की तरह नीला होता है, जिससे यह झील खास दिखती है. झील अपनी सुंदर प्राकृतिक वातावरण और विविध वन्य जीवन के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां के चारों ओर खूबसूरत पहाड़ियां हैं जो इस जगह को एक खूबसूरत बनाती हैं.

जास्कर लद्दाख

जास्कर एक प्रमुख नदी है जो भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख जिले में स्थित है. यह नदी लद्दाख के पश्चिमी भाग में बहती है और इसके किनारे कई खूबसूरत गांव और दर्शनीय स्थल हैं. जास्कर नदी को लोकाल भाषा में “सियाचिन नदी” भी कहा जाता है, क्योंकि यह सियाचिन ग्लेशियर से निकलती है और इसी नदी का नाम दिया गया है. जास्कर नदी के किनारे कुछ गांव हैं जैसे की कारगिल, पदुम और राङ्डूमू है. जास्कर नदी के किनारे स्थित इन गांवों के आस-पास के दृश्य और प्राकृतिक सौंदर्य आपको मोह लेंगे.

शाम घाटी लद्दाख

शाम घाटी लद्दाख के एक प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थल है जो भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख जिले में स्थित है. यह एक खूबसूरत गहरी घाटी है जो बौद्धिक धरोहर के लिए जानी जाती है. शाम घाटी को लोकाल भाषा में “शाम वादी” भी कहा जाता है और यह लद्दाख के उत्तरी भाग में स्थित है. यह घाटी लद्दाख नदी के किनारे पर स्थित है, जो इस घाटी को और भी आकर्षक बनाता है. शाम घाटी एक रॉक फॉर्मेशन का विशाल रॉक गार्डन है जो विभिन्न रॉक शिलाओं से बना है. यह रॉक गार्डन अपनी अनोखी रॉक फॉर्मेशन के लिए प्रसिद्ध है और यहां के दृश्य आपको मग्न कर देंगे.

Exit mobile version