Loading election data...

IRCTC Tour Package: कम खर्चे में करना चाहते हैं महाराष्ट्र की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया ये प्लान

IRCTC Maharastra Tour Package, IRCTC Tour Package, IRCTC Marvels of Maharashtra Ex Hyderabad Package: महाराष्ट्र अपनी अपार खूबसूरती की वजह से पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, जिनमें से एक है औरंगाबाद. अगर आप इन जगहों की सैर की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद शानदार मौका.

By Shaurya Punj | July 31, 2023 12:32 PM

IRCTC Maharastra Tour Package, IRCTC Tour Package, IRCTC Marvels of Maharashtra Ex Hyderabad Package: गेटवे ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर महाराष्ट्र, भारत का बहुत ही प्रमुख राज्य है. महाराष्ट्र अपनी अपार खूबसूरती की वजह से पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, जिनमें से एक है औरंगाबाद. औरंगाबाद में ही एलोरा की गुफाएं हैं, जो देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी मशहूर हैं. यहां 100 से ज्यादा गुफाएं हैं, लेकिन पर्यटकों के लिए सिर्फ 34 गुफाएं ही खोली गई है, तो अगर आप इन जगहों की सैर की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद शानदार मौका.

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने टूरिस्टों के लिए महाराष्ट्र का टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस टूर पैकेज में टूरिस्ट फ्लाइट मोड के जरिए यात्रा करेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. आइए आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

पैकेज की डिटेल्स पैकेज का नाम- IRCTC Marvels of Maharashtra Ex Hyderabad Package

पैकेज की अवधि- 3 रात और 4 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन – औरंगाबाद, एलोरा, नासिक, शिरडी

मिलेगी यह सुविधा

1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.

3. 3 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर की सुविधा मिलेगी.

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी.

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 25,550 रुपए चुकाने होंगे.

2. वहीं दो लोगों को 21,200 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 20,950 रुपए का शुल्क देना होगा.

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा. बेड के साथ (5-11 साल) 20,000 और बिना बेड के 12,150 रुपए देने होंगे.

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें बताया है कि अगर आप महाराष्ट्र के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.

कब से शुरू होगा IRCTC का यह टूर पैकेज

IRCTC का यह टूर पैकेज 15 अक्टूबर से शुरू होगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत कीमत 20,950 रुपये है. टूरिस्ट IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके साथ ही 8287932229, 8287932228 नंबरों पर कॉल कर भी टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं. इस टूर पैकेज का नाम IRCTC Marvels of Maharashtra Ex Hyderabad Package (SHA45) है. इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद एयरपोर्ट से होगी.

Next Article

Exit mobile version